मुंह की साफ-सफाई करना बेहद जरूरी है. रोजाना ब्रेश करने से दांत सुरक्षित होते हैं. अगर सही तरह ओरल हेल्थ का ख्याल न रखा जाए तो कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है.
By : कोमल पांडे | Updated at : 09 Oct 2024 03:00 PM (IST)
दांत खराब होने से कौन सी बीमारी होती है
Dental Oral Health : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ओरल हेल्थ दुनिया में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. बड़ी संख्या में बच्चे और युवा इससे पीड़ित हैं. सबसे खराब ओरल हेल्थ में भारतीय टॉप पर हैं. करीब 70% स्कूली बचोंचे के दांतों में सड़न की समस्या है, जबकि 90% तक वयस्क मसूड़ों की बीमारी से जूझ रहे हैं. मुंह की सफाई सही तरह न करने से कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. दांतों में होने वाली किसी तरह की समस्या गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं दांतों की बीमारी से किन बीमारियों का खतरा होता है..
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
दांतों की समस्या से इन गंभीर बीमारियों का खतरा
1. डायबिटीज
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अनुसार, खराब मसूड़े एक समय बाद ब्लड ग्लूकोज लेवल को प्रभावित करने लगते हैं, जो डायबिटीज के खतरे को बढ़ा सकता है. अगर कोई डायबिटीज का पहले से ही मरीज है तो उसकी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
2. दिल को खतरा
खराब डेंटल हेल्थ से ब्लड सर्कुलेशन में बैक्टीरियल इंफेक्शन बढ़ सकता है, जो हार्ट के वाल्व को प्रभावित कर सकता है. दांतों के टूटने के पैटर्न का दिल की धमनियों से कनेक्शन है. दांत की बीमारी दिल का मरीज बना सकती है. इससे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज, स्ट्रोक का खतरा रहता है.
3. कैंसर
वेब एमडी के अनुसार, खराब ओरल हेल्थ वालों में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) से मुंह के इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है, जो बाद में माउथ कैंसर का कारण बन सकता है, ऐसे में ओरल साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए.
ओरल हेल्थ खराब होने से इन बीमारियों का भी खतरा
एंडोकार्डिटिस
निमोनिया
प्रेगनेंसी में प्रीमेच्योर बर्थ और जन्म के समय बच्चे का कम वजन
ऑस्टियोपोरोसिस
HIV/एड्स
ओरल हेल्थ बेहतर बनाने के लिए क्या करें
1. खट्टा खाने के 30 मिनट बाद तक ब्रश न करें. इससे दांतों को नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि खट्टे फल-जूस के बाद दांतों का इनेमल सॉफ्ट हो जाता है.
2. 45 डिग्री एंगल से 4 हिस्सों में बांटकर दांतों की अच्छी तरह सफाई करना चाहिए. टॉप लेफ्ट, टॉफ राइट, बॉटम लेफ्ट और बॉटम राइट पर करीब 30-30 सेकेंड तक ब्रश करें.
3. कच्चे और रेशेदार फल जैसे सेब, नाशपाती, गाजर ज्यादा से ज्यादा खाएं. ये सभी दांतों की सतह को स्क्रब कर प्लाक को बाहर निकाल सकते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 09 Oct 2024 02:51 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
पहले ओडिशा-अब हरियाणा, मोदी के इस मंत्री की रणनीति ने कांग्रेस के पंजे से छीन ली जीत
पीयूष गोयल से मिले सीएम साय, रोजगार, कृषि उत्पादों को वैश्विक मान्यता समेत इन प्रस्तावों पर मंजूरी
'अतीत और भविष्य को लेकर कई सवाल हैं', रिटायरमेंट से पहले क्यों इतने चिंतित हैं CJI चंद्रचूड़, बताई दिल की बात
'मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', शादीशुदा महिला के लिए जगजीत ने तोड़े थे सारे बंधन, पति से ही मांग लिया था हाथ
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार