Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

दुनियाभर के लोग इस AI टूल का कर रहे सबसे ज्यादा इस्तेमाल, आप भी यूज करते हैं यूज?

1 वर्ष पहले 27

ChatGPT: क्या आप जानते हैं दुनियाभर के लोग किस एआई टूल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कर रहे हैं? अगर नहीं, तो इस लेख में जानिए. टॉप-10 की लिस्ट में सबसे टॉप पर ओपन एआई का चैटबॉट है.

ChatGPT most popular AI tool with 14 6 billion visits in a year check top 10 दुनियाभर के लोग इस AI टूल का कर रहे सबसे ज्यादा इस्तेमाल, आप भी यूज करते हैं यूज?

चैट जीपीटी ( Image Source : Freepik )

पिछले साल नवंबर में ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लॉन्च कर बाजार में सनसनी मचा दी थी. इस चैटबॉट ने महज कुछ ही दिनों में 1 मिलियन का ट्रैफिक हासिल कर लिया था. चैट जीपीटी की ग्रोथ को देखते हुए दूसरी बड़ी टेक कंपनियों ने भी अपने एआई टूल पर काम करना शुरू किया. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पिछले 12 महीनों के सबसे पॉपुलर AI टूल के बारे में बताया गया है. एक नए अध्ययन के अनुसार, OpenAI द्वारा विकसित AI चैटबॉट अपने प्रतिस्पर्धियों पर पूरी तरह हावी रहा और उसने सितंबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच कुल 14.6 बिलियन विजिट्स हासिल किए.

दूसरे नंबर था ये टूल 

चैट जीपीटी के बाद दूसरे स्थान पर कैरेक्टर एआई था. जिन लोगों को नहीं पता कि कैरेक्टर एआई क्या है तो दरअसल, ये साइट यूजर्स को विभिन्न व्यक्तित्वों के साथ विभिन्न एआई चैटबॉट्स के साथ चैट करने की सुविधा देती है. कैरेक्टर एआई पर इस अवधि में कुल 3.8 बिलियन विज़िट थे. हालांकि चैट जीपीटी की तुलना में ये संख्या तीन गुना से भी कम है. 

कुछ समय पहले कैरेक्टर एआई को लेकर एक स्टडी सामने आई थी जिसमें ये पता चला था कि कैरेक्टर एआई, वास्तव में, ChatGPT की तुलना में प्लेटफ़ॉर्म पर लगभग 8 गुना अधिक समय बिताने वाले विजिटर के साथ आगे है.

गूगल बार्ड का ये है हाल

बता दें, ये डेटा Writerbuddy.ai से आता है जिसने AI टूल निर्देशिकाओं से जानकारी इकट्ठा करने के लिए SEMrush का उपयोग किया है. गूगल बार्ड, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, कुल 241 मिलियन विज़िट हासिल कर छठे स्थान पर रहा जबकि इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट का बिंग चैट शीर्ष 10 सूची में मौजूद नहीं था.

टॉप-10 एआई टूल 

1. चैटजीपीटी
2. कैरेक्टर एआई
3. क्विलबॉट
4. मिडजर्नी
5. हगिंग फेस
6. गूगल बार्ड
7. नॉवेलएआई
8. कैपकट
9. जेनिटर एआई
10. सिविटाई 

यह भी पढ़ें:

WhatsApp पर अब इतना डेटा ही हो पाएगा बैकअप, कंपनी बदलने वाली है ये नियम

Published at : 15 Nov 2023 09:11 AM (IST) Tags: Tech news Chatgpt हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article