पैदा होने के कुछ दिनों तक नवजात बच्चे दिन भर रोते रहते हैं. इतना रोने के बावजूद उनकी आंखों से आंसू नहीं निकलते. ऐसा क्यों होता है, यहां जानिए.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 13 Dec 2023 02:27 PM (IST)
रोने के बावजूद नवजात बच्चे की आंखों से नहीं निकलते आंसू ( Image Source : Freepik )
New Baby Born Crying: जरा सी चोट लगे या किसी बात पर दिल भर आए तो हमारी आंखों से जार जार आंसू बहने लगते हैं. छोटे बच्चे भी हर छोटी छोटी बात पर आंसू बहाते हैं लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि नवजात बच्चे की आंखों से आंसू नहीं बहते. नवजात बच्चा पैदा होने के बाद नई दुनिया देखता है, उसे भूख लगती है और वो खूब रोता भी है. लेकिन इस दौरान उसकी आंखों से आंसू नहीं निकलते. आखिर ऐसा क्यों होता है,इसके पीछे की वजह क्या है. अगर आपको भी इस बात को लेकर हैरानी होती है तो हम आपकी हैरानी का हल बताते हैं.
इसलिए नहीं निकलते नवजात बच्चे की आंखों से आंसू
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि नवजात बच्चे रोते जरूर हैं लेकिन उनकी आंखों से आंसू इसलिए नहीं निकलते क्योंकि नवजात बच्चे के शरीर में तब तक टियर डक्ट डेपलप नहीं होते हैं. इसके अलावा उनकी आंखों में इतना पानी ही नहीं होता है कि वो आंसू के रूप में बह सके. हालिया पैदा बच्चे की आंख में केवल इतना पानी होता है कि उसकी आंखें नम रहे और सूखें नहीं. पैदा होने के चार से पांच सप्ताह बाद बच्चे की आंखों में टियर डक्ट बनने शुरु होते हैं और फिर जब बच्चा रोता है तो इन्हीं टियर डक्ट से आंसू बनकर बाहर निकलते हैं. अब आप समझ गए होंगे कि नवजात बच्चा रोते समय आंखों से आंसू क्यों नहीं निकाल पाता.
आंसू के साथ साथ पसीना भी नहीं आता
नवजात बच्चे की आंखों में आंसू तो नहीं आते, लेकिन इसके साथ ही उसे पसीना भी नहीं आता है. इसकी भी एक वजह है कि पैदा होने के तुरंत बाद बच्चे के शरीर में पसीना पैदा करने वाली ग्रंथियां भी विकसित नहीं होती हैं. इसलिए उसे पसीना भी नहीं आता है. जब कुछ हफ्ते के विकास के बाद बच्चे के शरीर में स्वैट ग्लैंड्स विकसित होते हैं तो पहले उसे माथे पर पसीना आना शुरू होता है. इसके बाद उसके हाथ और पैरों में पसीना आने लगता है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि बच्चे के जन्म लेने के बाद कई सारी ग्रंथिया पहले चार हफ्तों में विकसित होती हैं और इनके विकसित होने के बाद ही बच्चे के सभी कामकाज पूरे होने लगते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.