अगर आप भी नीरज चोपड़ा की तरह फिट रहना चाहते हैं, तो नीरज चोपड़ा अपनी फिटनेस के लिए एक खास डाइट और वर्कआउट प्लान फॉलो करते हैं. आइए जानते हैं यहां..
By : चांदनी कुमारी | Updated at : 18 Aug 2024 11:38 AM (IST)
नीरज चोपड़ा, जो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के सबसे सफल एथलीट्स में से एक हैं, उनकी फिटनेस हर किसी को प्रभावित करती है. उनकी ताकत, स्टैमिना और अनुशासन ने उन्हें एक आदर्श बना दिया है. अगर आप भी नीरज चोपड़ा की तरह फिट रहना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं उनके डाइट और वर्कआउट प्लान के बारे में.
नीरज चोपड़ा का डाइट प्लान : नीरज चोपड़ा की फिटनेस का राज उनकी साधारण और पौष्टिक डाइट में छिपा है. वह अपने दिन की शुरुआत नारियल पानी से करते हैं, जो उन्हें ताजगी और हाइड्रेशन देता है। उनके नाश्ते में एग वाइट, ब्राउन ब्रेड, दलिया और ताजे फल होते हैं. ये सभी चीजें उन्हें दिनभर ऊर्जावान बनाए रखती हैं और उनके शरीर को जरूरी पोषण देती हैं.
देसी तरीके से फिटनेस : नीरज चोपड़ा का कहना है कि हरियाणा के एथलीट्स की फिटनेस का बड़ा कारण उनकी देसी और शुद्ध डाइट है. हरियाणा में अधिकतर लोग खेती करते हैं, जिससे उन्हें शारीरिक मेहनत करनी पड़ती है. यह मेहनत और ऑर्गैनिक खाना, जैसे ताजा फल, सब्जियां, और शुद्ध दूध, उनकी फिटनेस को बेहतरीन बनाते हैं. नीरज के अनुसार, बिना मिलावट वाला खाना खाने से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है, जो उन्हें मजबूत और ताकतवर बनाता है.
नीरज चोपड़ा का वर्कआउट प्लान : नीरज चोपड़ा का वर्कआउट रूटीन काफी इंटेंस होता है. उनके थ्रो की ताकत और सटीकता के पीछे उनका कठोर वर्कआउट है. नीरज नियमित रूप से ट्रेनिंग करते हैं, जिसमें स्प्रिंटिंग, थ्रोइंग प्रैक्टिस और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शामिल है. इन सभी एक्सरसाइज से उनकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं और उनकी स्टैमिना बढ़ती है.
नीरज का मानना है कि फिट रहने के लिए डाइट और वर्कआउट का सही संतुलन होना बहुत जरूरी है. अगर आप भी नीरज की तरह फिट रहना चाहते हैं, तो आपको अपने खाने में शुद्ध और पौष्टिक चीजें शामिल करनी चाहिए और नियमित रूप से वर्कआउट करना चाहिए.
नीरज चोपड़ा की फिटनेस उनके डेडिकेशन, अनुशासन और सही डाइट-वर्कआउट प्लान का परिणाम है. अगर आप भी उनकी तरह फिट रहना चाहते हैं, तो आपको भी शुद्ध खाना, नियमित वर्कआउट और कड़ी मेहनत को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना होगा. नीरज चोपड़ा से प्रेरणा लेते हुए, आप भी अपनी फिटनेस को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं.
Published at : 18 Aug 2024 11:38 AM (IST)
'तुम्हारी पीड़िता से क्या बात हुई थी, हत्या करते वक्त डर नहीं लगा...', साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए CBI की लिस्ट तैयार
जयपुर के दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
इस राज्य में कॉन्स्टेबल के 5666 पदों पर निकली वैकेंसी, 69 हजार तक है सैलरी
'तारक मेहता...' का कंटेंट अब इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे लोग, कोर्ट ने सुनाया फैसला
नित्यानंद गायेन, पत्रकारJournalist