हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीनेपाल में TikTok से प्रतिबंध हटा, भारत के किन किन पड़ोसी देशों में नहीं है इसपर बैन?
TikTok: टिकटॉक भारत से लेकर अमेरिका तक बैन है. लेकिन हालही में भारत का पड़ोसी देश नेपाल ने टिकटॉक से बैन हटा दिया है. हालांकि कुछ शर्तों पर प्रतिबंध हटाया गया है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 26 Aug 2024 12:15 PM (IST)
(नेपाल ने टिकटॉक से हटाया बैन)
Source : Unsplash
TikTok: एक समय में सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक काफी चर्चा में रहा था. इस ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. लेकिन कुछ हादसों के बाद से इस पर बैन लगा दिया गया था. टिकटॉक भारत से लेकर अमेरिका तक बैन है. लेकिन हालही में भारत का पड़ोसी देश नेपाल ने टिकटॉक से बैन हटा दिया है. हालांकि कुछ शर्तों पर प्रतिबंध हटाया गया है.
क्यों लगाया था बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल की सरकार ने करीब 9 महीने पहले टिकटॉक पर बैन लगाया गया था. यह बैन ऐप पर सामाजिक सद्भाव और सद्भावना को बिगाड़ने के लिए लगाया गया था. इसीलिए नेपाल की सरकार ने इस ऐप को गैरकानूनी घोषित कर दिया था.
अब इस वजह से हटा बैन
अब एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक से बैन हटाने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. बता दें कि यह बैन तब हटाया गया है जब पेरंट कंपनी ByteDance ने TikTok से जुड़ी कमियों को ठीक करने और इसके कंटेंट को विनियमित करने के लिए नेपाल के कानून प्रवर्तकों को मानने और सहयोग करने के लिए सहमति जताई है.
TikTok से जुड़े हैं कई अपराध
आपको बता दें कि नेपाल की पिछली सरकार ने टिकटॉक के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई थी. इसी का हवाला देते हुए सरकार ने नवंबर में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. बताते चलें कि नेपाल में इससे करीब 4 वर्षों में टिकटॉक से जुड़ें करीब 1600 से भी ज्यादा साइबर अपराध दर्ज हुए थे. इसीलिए नेपाल की सरकार ने सुरक्षा कारणों से इस ऐप पर बैन लगा दिया था.
भारत के इन पड़ोसी मुल्कों में नहीं बैन है टिकटॉक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने करीब 4 बार टिकटॉक पर बैन लगाया था. लेकिन फिर से इसपर लगा हुआ बैन हटा लिया गया है. वहीं चाइना में टिकटॉक पर आंशिक बैन है. यहां पर इसके कुछ फीचर्स भी ही प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके अलावा इंडोनेशिया में भी टिकटॉक के कुछ फीचर्स पर बैन लगा हुआ है जो सरकार के नियमों के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें:
अब पहले से शेड्यूल कर सकेंगे ऑर्डर, Zomato ले आया नया फीचर, जानें कैसे करता है काम
Published at : 26 Aug 2024 11:53 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
गाड़ियां रोकीं, पहचान पूछी और 23 लोगों को मार दी गोली, पाकिस्तान में आतंकियों का नरसंहार
जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच लद्दाख को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, अमित शाह ने किया ये ऐलान
पंजाब किंग्स में जाएंगे रोहित शर्मा? प्रीति जिंटा के खास ने मेगा ऑक्शन को लेकर दिए संकेत
कंस को मारा तब कितने साल के थे भगवान श्रीकृष्ण
कुशाग्र राजेंद्र