Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

नोएल के कंधों पर अब टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारी, जानिए उनसे जुड़ी बड़ी बातें

3 महीने पहले 8

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियानोएल के कंधों पर अब टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारी, जानिए उनसे जुड़ी बड़ी बातें

Tata Trusts Chairman: नोएल टाटा वर्तमान में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. उनके काम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 Oct 2024 04:23 PM (IST)

Noel Tata News Update: रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट की कमान को लेकर उठे रहे सभी सवालों पर पूर्णविराम लग गया है. रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को नया चेयरमैन बना दिया गया है. रतन टाटा के निधन के बाद इस समूह के उत्तराधिकार का फैसला करने को लेकर शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) को  टाटा ट्रस्‍ट की एक बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया.

र‍तन टाटा ने टाटा ट्रस्‍ट को बनाने में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टाटा सन्स (TATA Sons) इस ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है, जिसमें टाटा ट्रस्ट की एक बड़ी हिस्सेदारी (करीब 66 फीसदी) है. यह ट्रस्ट सामाजिक समस्याओं से जुड़े काम करता है. नोएल टाटा ट्रस्‍ट में भी ट्रस्‍टी के तौर पर शामिल थे. 

नोएल टाटा से जुड़ी बड़ी बातें

  • नोएल टाटा वर्तमान में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. वह पिछले चार दशकों से टाटा समूह का हिस्सा हैं. नोएल टाटा को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के 11वें चेयरमैन और सर रतन टाटा ट्रस्ट के 6वें चेयरमैन के तौर पर चुना गया है. 
  • नोएल टाटा वर्तमान में कई टाटा समूह कंपनियों के बोर्ड में पदों पर हैं, जिनमें जिनमें ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाइस-प्रेसिडेंट के रूप में शामिल है.
  • नोएल टाटा के सबसे लेटेस्ट काम की बात करें तो वह टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में थी. इस दौरान उन्होंने अगस्त 2010 से नवंबर 2021 तक अपने कार्यकाल के दौरान कारोबार को 500 मिलियन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  • साल 1998 में ट्रेंट लिमिटेड कंपनी का सिर्फ एक रिटेल स्टोर था. आज नोएल टाटा के लीडरशिप में पूरे भारत में इसके 700 से अधिक स्टोर्स के साथ मजबूत नेटवर्क है.
  • नोएल को पहले टाटा संस के चेयरमैन पद के लिए चुना गया था, हालांकि फिर बाद में यह पद उनके साले साइरस मिस्त्री को दे दिया गया. साइरस मिस्त्री ने जब इस्तीफा दे दिया तो फिर एन चंद्रशेखरन ने टाटा संस के चेयरमैन का पद संभाला.
  • नोएल टाटा का पत्नी का नाम आलू म‍िस्‍त्री है, जो  शपूरजी पलोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji group) की मिस्त्री फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. शपूरजी पलोनजी ग्रुप की टाटा संस में 18.3 फीसदी हिस्सेदारी है. नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा (Neville Tata) साल 2016 में ट्रेंट से जुड़े हैं और स्टार बाजार के प्रमुख हैं.
  • रतन टाटा के निधन और उससे पहले तबियत बिगड़ने के समय पीएम मोदी ने नोएल टाटा को ही फोन कर उनके बारे में हालचाल लिया. नोएल टाटा की कुल संपत्ति लगभग 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 12,455 करोड़ रुपये) आंकी गई है.
  • नोएल ने इससे पहले नेस्ले, यूके के साथ काम किया था. टाटा ट्रस्ट्स की वेबसाइट के अनुसार, उनके बच्चे भी परिवार से जुड़ी कुछ चैरिटी संस्थाओं के ट्रस्टी हैं.

ये भी पढ़ें : Ratan Tata Death: मोबाइल यूज नहीं करते थे रतन टाटा, BJP सांसद ने सुनाए उनसे जुड़े अनसुने किस्से

Published at : 11 Oct 2024 04:23 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोकने पर ओपी राजभर की प्रतिक्रिया, सुभासपा अध्यक्ष हैं चिंतित

अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोकने पर ओपी राजभर की प्रतिक्रिया, सुभासपा अध्यक्ष हैं चिंतित

 परमाणु हथियार मुक्त दुनिया बनाने में जुटे संगठन को शांति का नोबेल, हिरोशिमा के पीड़ितों का करता है प्रतिनिधित्व

परमाणु हथियार मुक्त दुनिया बनाने में जुटे संगठन को शांति का नोबेल पुरस्कार

 दशहरे के मौके पर घर बैठे मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज

दशहरे के मौके पर घर बैठे मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज

 लगातार हार के बाद फिर कप्तान बदलेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शान मसूद का पत्ता होगा साफ?

लगातार हार के बाद फिर कप्तान बदलेगी पाक क्रिकेट टीम, शान मसूद का पत्ता होगा साफ?

ABP Premium

 3 बजे की सभी बड़ी खबरें | Ratan Tata | PM Modi | Akhilesh Yadav | Breaking NewsJammu-Kashmir में NC को मिला AAP का समर्थन | Breaking News Akhilesh ने Nitish से की समर्थन वापस लेने की मांग, JDU ने दिया करारा जवाब |ABP News हरियाणा चुनाव में हार की Ashok Gehlot ने बताई बड़ी वजह | ABP | Breaking | Congress

आनंद कुमार

आनंद कुमार

Read Entire Article