Firing In Gurudwara: गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर पनपे विवाद में पंजाब के कपूरथला में निहंग सिख ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 23 Nov 2023 08:28 AM (IST)
गुरुद्वारे में फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) ( Image Source : ABP Live )
Kapurthala Gurudwara Firing: पंजाब के कपूरथला के एक गुरुद्वारे में निहंग सिख ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक ये गोलीबारी गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर हुई. घालय पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले साल 2020 में निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी का उस वक्त हाथ काट दिया था जब वो कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रहा था. कपूरथला के श्री अकाल बुंगा गुरुद्वारे में पुलिस और निहंग सिखों के एक ग्रुप के बीच झड़प के बाद गोलीबारी की घटना हुई.
दरअसल, पुलिस गुरुद्वारा परिसर को खाली कराने गई थी, जिस पर निहंगों ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया था. इसी दौरान निहंग सिखों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि कई निहंग अभी भी गुरुद्वारे के अंदर हैं और उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जबकि पुलिस ने इस सिलसिले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.