हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीपरेशानी में iPhone यूजर्स, iOS 18 अपडेट करने के बाद फोन में आई ये बड़ी दिक्कत
तेजी से बैटरी खपत होने की वजह से आईफोन यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें दिन में कई बार अपने आईफोन की बैटरी को चार्ज करना पड़ रहा है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 03 Oct 2024 06:41 AM (IST)
परेशानी में iPhone यूजर्स
iPhone यूजर्स को iOS 18 मिलने के बाद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एप्पल ने सितंबर के महीने में यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट रोल आउट किया था. लेकिन अपडेट मिलने के बाद आईफोन यूजर्स ने बताया कि उनके आईफोन की बैटरी तेजी से ड्रेन हो रहे हैं. कुछ यूजर्स ने ये भी बताया कि सिर्फ 1 घंटे में आईफोन की बैटरी 20 से 30 प्रतिशत तक डिस्चार्ज हो रही है.
तेजी से बैटरी खपत होने की वजह से आईफोन यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें दिन में कई बार अपने आईफोन की बैटरी को चार्ज करना पड़ रहा है. बता दें कि iOS 18 के बीटा वर्जन में भी इस तरह की समस्या देखने को मिली थी. इसके अलावा, एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टेबल वर्जन में भी यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एप्पल सपोर्ट ने कही ये बात
इस मामले में एप्पल सपोर्ट ने कहा है कि फोन अपडेट होने के बाद भी कई प्रोसस बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. ऐसे में फोन की हेल्थ पर असर पड़ रहा है.
बैटरी डिस्चार्ज होने की दिक्कत से ऐसे पाएं छुटकारा
1. बैटरी डिस्चार्ज होने की दिक्कत को दूर करने के लिए अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर ऑटो-ब्राइटनेस या ऑटो लॉक को इनेबल कर देना है. इस बाद स्क्रीन की ब्राइटनेस कम होने की वजह से बैटरी के डिस्चार्ज होने का रेट कम हो जाता है.
2. इसके साथ ही यूजर्स ऐप की परमिशन चेक कर सकते हैं. कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में लोकेशन का यूज करते रहते हैं, जिससे बैटरी हेल्थ पर असर पड़ता है. यूजर्स ऐसे ऐप्स को रिव्यू कर परमिशन बंद कर सकते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म ना हो.
3. यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए मोबाइल डेटा की बजाय Wi-Fi यूज करने की सलाह दी जाती है. वाई-फाई में बैटरी की खपत कम होती है.
4. फोन के बैटरी के इस्तेमाल को सही से चेक करने के लिए iPhone की सेटिंग्स पर जाएं. यहां टरी वाले ऑप्शन में जाकर एक्टिविटी और बैटरी यूसेज चार्ज चेक करें. फिर रिव्यू करने के बाद गैर-जरूरी ऐप्स को रिमूव कर दें.
ये भी पढ़ें-
FFM Redeem Codes Today: 3 अक्टूबर 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स! जो दिलाएंगे ये गेमिंग आइटम्स
Published at : 03 Oct 2024 06:41 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
LIVE: ईरान के बाद अब एक्शन में लेबनान! इजरायल की ओर दे दनादन दाग दिए 100 रॉकेट्स
इजराइल का बड़ा फैसला, UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर लगाया बैन, कहा- देश में घुसने नहीं देंगे
हरियाणा के चुनावी रण में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की एंट्री, कांग्रेस कैंडिडेट के पक्ष में मांगे वोट
लैला मजनू की शूटिंग के दौरान घर जाकर रोती थीं तृप्ति डिमरी, बोलीं- क्या मैं सही कर रही हूं?
ABPLIVE