Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

पावर बैंक जैसी है इस स्मार्टफोन की बैटरी, 1800 घंटे का मिलेगा बैकअप, साथ में 200MP का कैमरा

1 वर्ष पहले 18

चुनाव 2023 नतीजें

Unihertz Tank 3 : Unihertz Tank 3 रग्ड स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64MP का नाइट विजन कैमरा दिया गया है.

Unihertz launches a new rugged smartphone 1800 hours of backup will be available along with 200MP camera पावर बैंक जैसी है इस स्मार्टफोन की बैटरी, 1800 घंटे का मिलेगा बैकअप, साथ में 200MP का कैमरा

यूनिहर्ट्ज़ टैंक 3 ( Image Source : ABP Live )

चीनी टेक कंपनी Unihertz ने नया रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिस स्मार्टफोन में 1800 घंटे तक चलने वाली पावरफुल बैटरी दी गई है. एक तरीके से इस स्मार्टफोन को पावरबैंक वाला फोन भी कह सकते हैं, क्योंकि इनती जबरदस्त पावर केवल पावरबैंक में दिया जाता है. आपको बता दें Unihertz का रग्ड फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा और इसमें आपको 200MP का पावरफुल कैमरा भी मिलेगा. आइए जानते हैं Unihertz Tank 3 रग्ड स्मार्टफोन के बारे में और डिटेल्स.

Unihertz Tank 3 के स्पेसिफिकेशन

Unihertz Tank 3 रग्ड स्मार्टफोन में 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है, ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेसिटी 8200 चिपसेट के साथ आता है और एंड्रॉयड 13OS पर रन करता है. Unihertz Tank 3 रग्ड फोन में 6.79 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और 2460x1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है. 

Unihertz Tank 3 का कैमरा 

Unihertz Tank 3 रग्ड स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64MP का नाइट विजन कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में फ्रंट साइड में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Unihertz Tank 3 की बैटरी

Unihertz Tank 3 रग्ड स्मार्टफोन में यूजर्स को 1,800 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 118 घंटे की कॉलिंग, 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 48 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 38 घंटे का गेमिंग टाइम मिलेगा. इस रग्ड स्मार्टफोन में 120W का वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस चार्जिंग कैपेसिटी के साथ फोन महज 90 मिनट में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.   

ये हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है. इसमें 40m लेजर रेंज फाइंडर, एक इंफ्रारेड सेंसर, दो कस्टमाइजेबल साइड बटन और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत $499.99 यानी लगभग 41,619 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें :  

Google Map का ये फीचर देगा ट्रैफिक की पलपल की रिपोर्ट, जाम से बचाएगा और करेगा फ्यूल सेव

Published at : 04 Dec 2023 05:51 PM (IST) Tags: Tech news Unihertz Smartphone हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article