जब भी किसी बीमारी की चेकअप के लिए हम हॉस्पिटल जाते हैं तो डॉक्टर फैमिली हिस्ट्री पूछता है. कैंसर के मामेले में भी 5-10 प्रतिशत जेनेटिक कारण हो सकते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 14 Sep 2024 08:52 PM (IST)
कैंसर के जेनेटिक कारण
कैंसर स्वयं माता-पिता से बच्चों में नहीं जा सकता। और ट्यूमर कोशिकाओं में आनुवंशिक परिवर्तन भी बच्चों में नहीं जा सकते। लेकिन एक आनुवंशिक परिवर्तन जो कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है, अगर वह माता-पिता के अंडे या शुक्राणु कोशिकाओं में मौजूद है, तो उसे विरासत में मिल सकता है.
उदाहरण के लिए, अगर माता-पिता अपने बच्चे को उत्परिवर्तित BRCA1 या BRCA2 जीन देते हैं, तो बच्चे को स्तन और कई अन्य कैंसर होने का जोखिम बहुत अधिक होगा.
इसलिए कभी-कभी कैंसर परिवारों में चलता हुआ दिखाई देता है। सभी कैंसर में से 10% तक वंशानुगत आनुवंशिक परिवर्तनों के कारण हो सकते हैं. कैंसर से संबंधित आनुवंशिक परिवर्तन विरासत में मिलने का मतलब यह नहीं है कि आपको निश्चित रूप से कैंसर होगा.
इसका मतलब है कि आपको कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है. पारिवारिक कैंसर सिंड्रोम क्या है? पारिवारिक कैंसर सिंड्रोम, जिसे वंशानुगत कैंसर सिंड्रोम भी कहा जाता है,
एक दुर्लभ विकार है जिसमें परिवार के सदस्यों को एक निश्चित प्रकार या प्रकार के कैंसर होने का औसत से अधिक जोखिम होता है। पारिवारिक कैंसर सिंड्रोम कुछ कैंसर से संबंधित जीन में वंशानुगत आनुवंशिक वेरिएंट के कारण होता है.
Published at : 14 Sep 2024 08:52 PM (IST)
'डॉक्टर्स की सभी मांगें स्वीकार करे बंगाल सरकार', पड़िता की मां का ममता बनर्जी को दो टूक
रिलीज हुआ प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'पानी' का ट्रेलर, आमिर खान भी आए नजर
बिहार में फिर हुआ IPS का तबादला, 15 अधिकारियों की बदली जगह
पेरिस पैरालंपिक में एथलीट्स को मोदी सरकार का समर्थन रहा या नहीं? गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह ने डिटेल में बताया
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार