Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

फोन नंबर दिए बिना दूसरों को वॉट्सऐप में कर पाएंगे ऐड, आ रहा ये मस्त फीचर 

1 वर्ष पहले 19

चुनाव 2023 नतीजें

WhatsApp username feature: वॉट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने वाला है. अब आपको हर किसी के साथ अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं है.

WhatsApp username feature soon you will be able to search people with their username in app फोन नंबर दिए बिना दूसरों को वॉट्सऐप में कर पाएंगे ऐड, आ रहा ये मस्त फीचर 

वॉट्सऐप ( Image Source : Pixabay )

वॉट्सऐप में अगर आप किसी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना पड़ता है. नंबर शेयर करने के बाद आप एक दूसरे से बातचीत कर पाते हैं. हालांकि अब वॉट्सऐप इस प्रोसेस को और आसान बनाने वाला है और आप बिना नंबर के भी एक दूसरे से जुड़ पाएंगे. दरअसल, कंपनी यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है. यूजरनेम से मतलब, हर वॉट्सऐप यूजर का एक यूनिक यूजरनेम होगा जिसे सर्च करने पर सामने वाला व्यक्ति सीधे आपसे जुड़ पाएगा. यूजरनेम के आने के बाद आपको मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.

ये फीचर ठीक इंस्टाग्राम और ट्विटर के यूजरनेम फीचर की तरह काम करेगा जहां आप किसी के यूजरनेम की मदद से उनसे जुड़ पाते हैं. वॉट्सऐप इस फीचर को लोगों की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए ला रहा है. फिलहाल कंपनी बीटा टेस्टर्स को सर्च बार में यूजरनेम की मदद से लोगों को ढूंढ़ने का ऑप्शन दे रही है. जल्द ये अपडेट सभी लोगों को मिलेगा. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. 

अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए अपडेट्स को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.

ये फीचर भी हुआ लॉन्च 

वॉट्सऐप ने हाल ही में सीक्रेट कोड फीचर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जारी किया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट्स को एक पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं जो उनके लॉकस्क्रीन पासवर्ड से अलग होगा. इससे पहले केवल एक ऑप्शन यूजर्स के लिए उपलब्ध था जिसमें उन्हें चैट लॉक के लिए लॉकस्क्रीन पासवर्ड को ही यूज करना पड़ता था. इसमें नुकसान ये था कि अगर किसी को आपका लॉकस्क्रीन पासवर्ड पता है तो वह आपकी सीक्रेट चैट्स को पढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

Dark Pattern: क्या है डार्क पैटर्न स्टाइल? आप भी जरूर हुए होंगे इसका शिकार, अब सरकार ने किया बैन 

Published at : 04 Dec 2023 07:41 AM (IST) Tags: Tech news WhatsApp हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article