हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीफ्लैगशिप सेगमेंट में एंट्री मारेगा Vivo T3 Ultra, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग
Vivo T3 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार मे लॉन्च करने की तैयारी में है. Vivo T3 Ultra को कंपनी अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में उतार सकती है.
By : हिमांशु तिवारी | Updated at : 01 Sep 2024 04:57 PM (IST)
(जल्द लॉन्च होगा विवो का नया स्मार्टफोन)
Source : Vivo
Vivo T3 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार मे लॉन्च करने की तैयारी में है. Vivo T3 Ultra को कंपनी अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में उतार सकती है. इस स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ लॉन्च कर सकती है. वहीं लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है. यहां पर इस फोन के कैमरा, बैटरी और डिजाइन जैसे डिटेल्स देखने को मिली हैं.
Vivo T3 Ultra Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo T3 Ultra को कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ एसओसी प्रोसेसर के साथ बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा ये फोन स्नैपड्रैगन 7 जीन 3 चिपसेट से लैस होगा. वहीं माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा सकता है.
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में एक 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रह सकता है. हालांकि इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल के अंत से पहले बाजार में लॉन्च कर सकती है.
हालही में लॉन्च हुआ Vivo T3 Pro
विवो ने हालही में अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन विवो टी3 प्रो (Vivo T3 Pro 5G) को लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ उतारा है. वहीं ये फोन एंड्रॉयड 14 फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इतना ही नहीं इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में उतारा है. इसमें एक 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज मौजूद है.
पावर के लिए फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 80 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 01 Sep 2024 04:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
राजनेता या एक्टर, किससे शादी करेंगी कंगना रनौत? खुद दिया ये जवाब
‘वीर जारा’ से ‘ताल’ तक, सितंबर में फिर पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला लुक आया सामने, इंटीरियर देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें वीडियो
पाकिस्तान की पहचान है 'घटिया फील्डिंग...', लड्डू कैच छोड़ने के बाद अंपायर को भी नहीं हुआ यकीन
शशि शेखर