TRAI: सरकार फ्रॉड रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में सरकार ने फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाई की है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 11 Sep 2024 06:05 PM (IST)
(बंद हो गए 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर)
Source : Pixabay
TRAI: सरकार फ्रॉड रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में सरकार ने फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाई की है. दरअसल, मंगलवार को फ्रॉड नंबर की पहचान कर करीब 1 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया गया है. यह फैसला TRAI और DoT की तरफ से टेलिकॉम सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है. मंत्रालय ने नेटवर्क अवेलेबिलिटी, कॉल ड्रॉप रेट्स और पैकेट ड्रॉप रेट्स को हाइलाइट किया है. जानकारी के अनुसार, अभी तक 1 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बंद किया जा चुका है.
सरकार ने उठाया कदम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए TRAI की तरफ से टेलीकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि वह फर्जी कनेक्शन को तुरंत बंद और ब्लैक लिस्ट करना शुरू कर दें. इसमें रोबो कॉल्स और प्री-रिकॉर्डेड कॉल्स को भी शामिल किया गया था. बता दें कि बीते कुछ समय में करीब 3.5 लाख नंबरों को बंद किया जा चुका है. इसमें 50 एंटिटि को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. करीब 3.5 लाख अनवेरिफाइड एसएमएस हेडर और 12 लाख कंटेंट टेंप्लेट्स को भी ब्लॉक किया गया है.
इतन ही नहीं संचार साथी की मदद से लगभग 2.27 लाख मोबाइल हेंडसेट्स को भी ब्लॉक किया गया था. इन्हें साइबर फ्रॉड और फाइनेंशियल फ्रॉड में लिप्त पाया गया है. संचार मंत्रालय की ओर से नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
इन चीजों से बचें
अब आपको बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्सनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किसी भी अन्य चीजों के लिए न करें. इसमें प्रमोशनल कॉल्स को भी शामिल किया गया है. प्रमोशनल कॉल्स करने से आपको भी बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आप भी टेलिकॉम कंपनियों की रडार पर आ सकता हैं. इसके बाद आपका नंबर भी बंद या ब्लाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 11 Sep 2024 06:05 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सीएम योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- मांगें देशवासियों से माफी
राहुल गांधी के घर के बाहर भाजपाई सिख नेताओं का बवाल! कई हिरासत में, उठाया ये सवाल
मलाइका अरोड़ा की मां ने बताई पति अनिल अरोड़ा की मौत की कहानी
PM मोदी का अपमान करने वाले मंत्रियों से मालदीव ने लिया इस्तीफा, अचानक कैसे बदल गए भारत विरोधी मुइज्जू?
राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषक