हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीब्लूटूथ कॉलिंग और Alexa सपोर्ट के साथ एंट्री मारेगी नई Redmi स्मार्टवॉच, मिलेगा 18 दिनों का बैकअप, जानें कब है लॉन्चिंग
Redmi Watch 5 Active: रेडमी अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को भारत में 27 अगस्त 2024 को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस घड़ी में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 23 Aug 2024 03:53 PM (IST)
(रेडमी वॉच 5 एक्टिव स्मार्टवॉच जल्द होगी लॉन्च)
Source : Redmi India/X
Redmi Watch 5 Active: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी (Redmi) जल्द ही अपनी एक नई स्मार्टवॉच (Redmi Smartwatch) को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हालही में इसकी लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया है. Redmi Watch 5 Active स्मार्टवॉच में कंपनी दमदार बैटरी बैकअप के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और अलेक्सा सपोर्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
Redmi Watch 5 Active के स्पेक्स
— Redmi India (@RedmiIndia) August 22, 2024जानकारी के अनुसार रेडमी अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को भारत में 27 अगस्त 2024 को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस घड़ी में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इस फीचर में यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर वॉइस क्वालिटी भी मिलने वाली है. इसके अलावा माना जा रहा है कि ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 18 दिनों तक के स्टैंडबाय बैटरी लाइफ प्रदान करेगी. वहीं ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि स्मार्टवॉच के डिस्प्ले ऑन करके करीब 400 से भी ज्यादा घंटों तक रखा जा सकता है.
मिलेगा एंटी नॉइस कैंसिलेशन
इस नई स्मार्टवॉच में ANC (एंटी नॉइस कैंसिलेशन) का सपोर्ट भी मिलने की संभावना है. वहीं Redmi Watch 5 Active में 5.08 सेमी से भी बड़ा डिस्प्ले प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट मोड्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें माना जा रहा है कि करीब 140 स्पोर्ट्स मोड दिए जा सकते हैं. साथ ही ये स्मार्टवॉच शाओमी HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगी. इतना ही नहीं इसमें बिल्ड इन Alexa सपोर्ट भी दिया जाने वाला है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रेडमी ने अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 8 से 10 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. यह एक बजट फ्रेंडली प्रीमियम स्मार्टवॉच होने वाली है. वहीं भारत में यह स्मार्टवॉच पहले से मौजूद कई स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर भी दे सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 27 अगस्त को लॉन्च होने वाली रेडमी की ये नई स्मार्टवॉच लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 23 Aug 2024 03:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
गले लगाया, कंधे पर हाथ रख की बातचीत... पीएम मोदी ने जेलेंस्की से की गर्मजोशी से मुलाकात
महाराष्ट्र बंद को लेकर हाई कोर्ट सख्त, शिंदे सरकार से कहा- 'अगर कोई ऐसा प्रयास कर रहा होगा तो...'
सनी देओल की वजह से वरुण धवन का करियर बनने वाला है रॉकेट!
कितने पढ़े-लिखे हैं अनिल अंबानी, इस यूनिवर्सिटी से की है पोस्ट ग्रेजुएशन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य