हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वभारत ने नहीं लिया नाम, लेकिन इजरायल के इस कदम पर खड़े किए सवाल! कहा- रख रहे बारीकी से नजर
Israel Fire On UN Peacekeeper Base: इजरायली सेना के दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के तीन अड्डों पर गोलीबारी करने के बाद भारत ने चिंता जताई और कहा है कि बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 11 Oct 2024 05:26 PM (IST)
इजरायल की लेबनान पर गोलीबारी पर भारत ने जताई चिंता
Israel Fire On UN Peacekeeper Base: भारत ने ब्लू लाइन पर बढ़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर आज (11 अक्टूबर) को चिंता जताई है. दरअसल, दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के तीन अड्डों पर इजरायली सेना गोलीबारी की, जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी घायल हो गए. इन हमलों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति से चिंतित हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा संयुक्त राष्ट्र परिसर की अखंडता का सभी को सम्मान करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय का ये बयान लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के ठिकानों पर इजरायली हमलों को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय निंदा के बाद सामने आया है, जहां लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल काम करता है.
कमांड सेंटर के मेन एंट्री गेट को किया गया था टार्गेट
वहीं लेबनान के विदेश मंत्रालय ने भी आज रास नकुरा में UNIFIL के मुख्य बेस और श्रीलंकाई बटालियन के बेस को इजरायल की ओर से अटैक किए जाने की निंदा की. लेबनान में सरकारी मीडिया ने बताया कि इजरायली के तोपखाने ने रास नकुरा में यूनिफिल के वॉचटावर और कमांड सेंटर के मेन एंट्री गेट को टार्गेट किया, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है. कहा जा रहा है कि एक इजरायली मर्कावा टैंक ने टायर और नकुरा के बीच मुख्य सड़क पर एक और UN टावर को निशाना बनाया.
1978 से लेबनान में काम कर रहा है UNIFIL
UNIFIL 1978 से लेबनान के इस क्षेत्र में काम कर रहा है. हालांकि, UNIFIL की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि बीते रोज गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना में बल के दो शांति सैनिक घायल हो गए.
चीन और इटली ने भी दी प्रतिक्रिया
इजरायल की ओर से किए जा रहे हमले को लेकर चीन ने भी निंदा की है और हमले की जांच करने का आग्रह किया है. चीन की ओर से ये कहा गया है कि शांति सैनिकों पर जानबूझकर किए गए हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन हैं. यही नहीं UNIFIL को सैनिक भेजने वाले देश इटली ने भी कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकती हैं. वहीं वाशिंगटन का कहना है कि वह इन हमलों को लेकर चिंता में हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi In Laos: चांदी का मोर, महाराष्ट्र की नक्काशी वाले लैंप! लाओस में पीएम मोदी ने किसे दिए ये खास तोहफे
Published at : 11 Oct 2024 05:14 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
वक्फ बिल पर अब ली जाएगी जमीयत उलेमा-ए-हिंद की राय! JPC की अगली बैठक के लिए राम मंदिर के वकील को भी मिला न्योता
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई पहली सफल लैंडिंग, जानें कब शुरू होगा ट्रायल
आलिया भट्ट की 'जिगरा' का नहीं चला जादू? इतने में सिमटा ओपनिंग कलेक्शन
अपने घर पर आखिरी बार कब टेस्ट जीता था पाकिस्तान? जानकर चौंक जाएंगे आप
आनंद कुमार