हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीमहंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत! अब 10 मिनट में घर पहुंचेगा BSNL 4G SIM, ऐसे करें ऑर्डर
BSNL 4G SIM Online Delivery: आप बहुत आसानी से घर बैठे BSNL का 4G सिम ऑर्डर कर सकते हैं. खास बात ये है कि आपको मात्र 10 मिनट में ये सिम घर बैठे मिल जाएगी. आइए, इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 09 Oct 2024 12:31 PM (IST)
अब 10 मिनट में घर पहुंचेगी BSNL 4G SIM
BSNL 4G SIM Online Delivery: BSNL जल्द ही अपने 4G नेटवर्क से Jio और Airtel को पीछे छोड़ने वाला है. BSNL ने हाल के समय में अपने नेटवर्क को और बेहतर बना लिया है और जल्द ही 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. ऐसे में आप बहुत आसानी से घर बैठे BSNL का 4G सिम ऑर्डर कर सकते हैं. खास बात ये है कि आपको मात्र 10 मिनट में ये सिम घर बैठे मिल जाएगी. आइए, इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
दरअसल, BSNL की साल 2000 में शुरुआत हुई थी. शुरुआत में धमाल मचाने के बाद मार्केट में कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां मार्केट में आ गईं. 5जी सर्विस के चलते ज्यादातर ग्राहकों ने प्राइवेट कंपनियों में अपना नंबर पोर्ट करवा लिया. लेकिन अब Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है, जिसके बाद लोग दोबारा BSNL की तरफ जा रहे हैं. कंपनी का भी प्लान है कि साल 2025 तक 1 लाख टावर्स पूरे देश में स्थापित किए जाएं, जिससे लोगों को नेटवर्क की समस्या न हो.
2025 तक 1 लाख टावर लगाने का प्लान
हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक लगभग 80,000 टावर लगाए जाएंगे और बाकी के 20,000 टावर मार्च 2025 तक लगा दिए जाएंगे. इससे 2025 तक कुल एक लाख 4G नेटवर्क टावर बन जाएंगे.
जानें घर बैठे कैसे ऑर्डर कर सकते हैं BSNL का सिम
अब आपको BSNL का सिम खरीदने के लिए दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑर्डर कर सिम मंगवा सकते हैं. BSNL ने प्रून नाम की कंपनी के साथ मिलकर सिम कार्ड घर पहुंचाने की शुरुआत की है. आइए, जानते हैं कि कैसे आप सिम को ऑर्डर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल और लैपटॉप के ब्राउजर पर जाएं
2. यहां जाकर https://prune.co.in/ वेबसाइट ओपन करें.
3. इसके बाद Buy Sim Card ऑप्शन पर जाएं.
4. फिर कंट्री (इंडिया) चुनें और नेटवर्क ऑपरेटर BSNL को सेलेक्ट करें.
5. अब अपनी पसंद का FRC प्लान दाईं तरफ दिख रहे ऑप्शन में से चुनें.
6. रा नाम, मोबाइल नंबर, OTP (जो आपके मोबाइल पर आएगा), ईमेल पता आदि भरें और डिलीवरी एड्रेस डालें.
7. इसके बाद महज 10 मिनट में BSNL SIM आपके घर पर डिलीवरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max की 3 सबसे ज्यादा खास Gloo Wall Skins, जो पलट देती है हारी हुई बाजी!
Published at : 09 Oct 2024 12:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
हरियाणा की 14 सीटों पर वोट कटवा से हारी कांग्रेस, 5 पर तो AAP ने ही डुबोई लुटिया
'भले ही विनेश फोगाट जीत गईं, लेकिन...', हरियाणा में हार के बाद 'सामना' में कांग्रेस को नसीहत
कश्मीर में बीजेपी की हार भी जीत? भारत के चुनाव पर पाकिस्तान में क्यों हो रही पीएम मोदी की वाहवाही?
'मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', शादीशुदा महिला के लिए जगजीत ने तोड़े थे सारे बंधन, पति से ही मांग लिया था हाथ
रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार