हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीमार्क जुकरबर्ग ने ऐसा क्या कर दिया? बोलने लगे एलन मस्क- 'गिरफ्तार करो...'
Elon Musk ने कहा- इंस्टाग्राम में बच्चों के शोषण की गंभीर समस्या है, लेकिन जुकरबर्ग की गिरफ़्तारी नहीं हुई, क्योंकि वह बोलने की आज़ादी को सेंसर करता है और सरकारों को यूजर्स के डाटा तक पहुंचा देता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 26 Aug 2024 01:15 PM (IST)
मार्क जुकरबर्ग पर भड़के एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव का समर्थन किया और कहा कि मार्क जुकरबर्ग को उनके मेटा-स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर "बड़े पैमाने पर बाल शोषण" की समस्या के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अरबपति मस्क ने यह प्रतिक्रिया तब दी, जब लोकप्रिय एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक रूस में जन्मे पावेल डुरोव को उनके प्लेटफ़ॉर्म से संबंधित कई आरोपों में फ्रांस में गिरफ़्तार किया गया. दोषी पाए जाने पर डुरोव को 20 साल तक की जेल हो सकती है.
एलन मस्क ने कहा कि मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग "पहले ही सेंसरशिप के दबाव में आ चुके हैं." एक्स के मालिक ने पोस्ट किया, "इंस्टाग्राम में बच्चों के शोषण की गंभीर समस्या है, लेकिन जुकरबर्ग की गिरफ़्तारी नहीं हुई, क्योंकि वह बोलने की आज़ादी को सेंसर करता है और सरकारों को पीछे के दरवाजे से यूजर्स के डाटा तक पहुंचा देता है." टेक अरबपति ने उल्लेख किया, "बोलने की आज़ादी के समर्थन के लिए यह ज़रूरी है कि आप एक्स पोस्ट को अपने जानने वाले लोगों को फ़ॉरवर्ड करें, ख़ास तौर पर सेंसरशिप वाले देशों में."
जुकरबर्ग ने मांगी थी मांगी
इस साल फ़रवरी में, जुकरबर्ग ने कैपिटल हिल में सीनेट की सुनवाई के दौरान ऑनलाइन बाल यौन शोषण के पीड़ितों के परिवारों से माफ़ी मांगी थी. अरबपति उद्यमी ने बच्चों के माता-पिता से कहा कि "आप सभी ने जो कुछ भी सहा है, उसके लिए मुझे खेद है. किसी को भी उन चीजों से नहीं गुजरना चाहिए जो आपके परिवारों ने झेली हैं." उन्होंने कहा, "यही कारण है कि हम इतना निवेश करते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी को भी उन चीजों से नहीं गुजरना पड़े, जो आपके परिवारों ने झेली हैं." गौरतलब है कि मस्क और जुकरबर्ग के बीच प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है.
ये भी पढ़ें-
5000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरा के साथ आता है ये 5G फोन, कीमत 11 हजार से भी कम
Published at : 26 Aug 2024 01:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
BJP में जाएंगे हेमंत सोरेन? चंपाई को भी हिमंत बिस्वा सरमा का ऑफर, JDU-LJP से गठबंधन पर क्या कहा
शिल्पा शेट्टी से रकुल प्रीत तक, तमाम सेलेब्स ने फैंस को दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच लद्दाख को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, अमित शाह ने किया ये ऐलान
टीम इंडिया से मार खाने के बाद खत्म हो गया पाकिस्तानी गेंदबाजों का 'रुतबा'!
कुशाग्र राजेंद्र