IND vs AUS BGT 2024: विराट कोहली हाल ही में लंदन से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए. उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर सवाल पर रिएक्शन वायरल हो रहा है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 11 Oct 2024 10:44 AM (IST)
विराट कोहली का रिएक्शन वायरल
Source : Social Media
Virat Kohli Mumbai Airport: विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले मुंबई आए हैं, जो 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. वहीं उसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) के लिए ऑस्ट्रेलिया भी जाना है. जब विराट मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे तो एक मीडिया रिपोर्टर ने उनसे कहा कि 'BGT में आग लगानी है.' इस पर विराट का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली एयरपोर्ट से बाहर आकर गाड़ी में सवार होने वाले थे, तभी एक प्रेस के सदस्य ने कहा, 'सर, BGT में आग लगानी है.' पहले विराट समझ नहीं पाए, इसलिए उन्होंने पूछा कि किसमें आग लगानी है? जब रिपोर्टर ने दोबारा से अपनी लाइन को दोहराया तो विराट को समझ आया. इसके बाद वो गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट से बाहर चले गए.
कोहली का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास बहुत पुराना रहा है. बीजीटी के इतिहास में अब तक कोहली ने कुल 24 मैच खेले हैं, जिनकी 42 पारियों में उनके नाम 1,979 रन हैं. इस दौरान वो 8 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाना बहुत पसंद है. ये गौर करने वाली बात रही है कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्लेजिंग होने के बाद विराट का प्रदर्शन अधिक निखर कर सामने आता है.
2024 में अच्छी नहीं है फॉर्म
साल 2024 विराट कोहली के लिए कतई अच्छा नहीं रहा है, फिर चाहे टी20 क्रिकेट की बात करें, वनडे या फिर टेस्ट मुकाबलों की. विराट कोहली ने 2024 में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें वो केवल 157 रन बना सके हैं. लगातार शतक और फिफ्टी लगाने वाले कोहली अब तक इस साल टेस्ट मैचों में एक भी सेंचुरी या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. विराट की हालत इतनी खस्ता है कि 2024 में वो तीनों फॉर्मेट में मिलाकर केवल 395 रन बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें:
Published at : 11 Oct 2024 10:44 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
महादेव ऐप से 6 हजार करोड़ का कर डाला फ्रॉड, आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई से अरेस्ट, जल्द लाया जाएगा भारत
अमिताभ बच्चन को बचपन में खूब पसंद था साइकिल चलाना, जिद करने पर हुई थी पिटाई
'लाहौर का बॉर्डर खोल दो तो पाकिस्तानी इंडिया में...', कश्मीर के सवाल पर क्या बोली पाक की जनता?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
JPNIC क्या है ? जिसे लेकर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने सीएम योगी के खिलाफ खोला मोर्चा
शशि शेखर