Islam Religion: इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, जिसकी विविधता को समझना बेहद जरूरी है. इस्लाम धर्म से जुड़ी ये अनोखी बात 90 प्रतिशत मुसलमानों को भी पता नहीं होगी.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Sep 2024 03:13 PM (IST)
दुनिया में मुस्लिमों की कितनी आबादी है?
Muslim: इस्लाम धर्म (Islam Religion) आज के वक्त में काफी तेज़ी से फैल रहा है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम जिसकी जटिलता और विवधिता को समझना बेहद जरूरी है. आज पूरी दुनिया में 1.5 बिलियन से ज्यादा आबादी मुसलमानों (Muslim)की है. 50 से ज्यादा देशों में इस्लाम धर्म काफी तेजी से फल फूल रहा है.
अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में इस्लाम धर्म (Islam Religion) को लेकर कई तरह के अपवाद है. बाबजूद इसके इन देशों में भी इस्लाम को मानने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. आज हम आपको इस्लाम धर्म से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में अधिकतर मुसलमानों को भी पता नही होगा.
दुनिया में सबसे ज्यादा अपनाए जाने वाला धर्म?
आज इस्लाम धर्म (Islam Religion) इकलौता ऐसा धर्म है, जिसको काफी तेज़ी से अपनाया जा रहा है. एक तरफ जहां दुनिया इस्लाम धर्म को लेकर तरह तरह की बातें करती है, इन सबके बावजूद इस्लाम धर्म लोगों के बीच काफी तेजी से फैलता जा रहा है. यहां तक कि इस्लाम धर्म उन देशों में भी काफी विस्तार कर रहा है, जहां इस धर्म का विरोध किया जाता था. आज इस्लाम धर्म की कुल आबादी की बात करें तो दुनिया की 24 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है.
भारत देश में जहां 15 करोड़ से ज्यादा मुसलमान (Muslim) है तो वही इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देश में ये संख्या बढ़कर 25 करोड़ हो जाती है. भारत में सबसे ज्यादा मुस्लिम उत्तर प्रदेश में है.
इस्लाम धर्म औरतों को आजादी!
एक जानकारी के अनुसार इस्लाम धर्म में सबसे ज्यादा आबादी महिलाओं (Womens) की है. इस्लाम धर्म (Islam Religion) महिलाओं को आजादी देता है. उनकी उपस्थिति का सम्मान करता है और साथ ही उनके अधिकारों की रक्षा भी करता है. ये धर्म महिलाओं को कायदे में रहना सीखता है.
80 फीसदी मुसलमानों को अरबी नहीं आती है!
एक जानकारी के अनुसार इस्लाम धर्म (Islam Religion) को मानने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान (Muslim) ऐसे हैं, जिनको अरबी भाषा नहीं आती है. इस्लाम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान (Quran) भी अरबी भाषा में है. हालांकि अब अधिकतर मुसलमान अरबी भाषा की तालीम लेकर इसे समृद्ध बना रहे हैं.
कुरान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
1400 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी कुरान (Quran) के एक भी शब्द में बदलाव नहीं हुई है. ज्यादातर धार्मिक किताबों को लोगों ने अपनी सुविधानुसार बदल दिया है. इस्लाम धार्मिक ग्रंथ कुरान को अभी तक छेड़ा नही गया है. कहा जाता है कि कयामत के दिन तक इसमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं की जायेगी.
इस्लाम में केवल एक पत्नी रखने का जिक्र
इस्लाम धर्म को लेकर एक बात काफी चर्चित है कि इस धर्म के पुरुष एक साथ चार चार बीवियां रख सकते हैं. इस बात का जिक्र किसी भी धार्मिक ग्रंथ में नहीं किया गया है. इस्लाम धर्म के मुताबिक एक वक्त में एक ही बीवी रखनी चाहिए. कुरान, 4:3 में लिखा है कि तुम अपनी पसंद की औरत से दो, तीन या चार बार शादी करो, लेकिन तुम्हें डर है कि तुम सभी पत्नियों से एक समान प्यार ना कर पाओगे तो केवल एक शादी ही करो.
मुसलमानों के 3 पवित्र स्थान
पूरी दुनिया में इस्लाम धर्म के 3 ही पवित्र स्थान है. जिसमें
- मक्का
- मदीना
- यरूशलेम
शामिल है. मान्यता है कि यहां जानें और दर्शन करने से सभी दुआ कबूल होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 24 Sep 2024 03:13 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
मानसून लौट रहा है, ये सोचने की मत करिएगा गलती! अभी भी इन राज्यों में आफत लेकर आएगी बारिश
कभी टीवी पर चलता था सिक्का, फिर कपिल की ‘गर्लफ्रेंड’ बनकर लूटी महफिल
हमास चीफ याह्या सिनवार का हो चुका है खात्मा ? खुफिया रिपोर्ट के बाद शुरू हुई जांच, कहीं उसकी चाल तो नहीं
थर्ड अंपायर से कितनी ज्यादा होती है ग्राउंड अंपायर की सैलरी?
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार