सर्दी के मौसम में मूली का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है. लेकिन आप इसके पत्ते को अलग करके फेंक देते हैं तो यह खबर आपके लिए है. मूली कई सारे गुणों से भरपूर होता है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Swati Raj Laxmi | Updated at : 24 Jan 2025 03:04 PM (IST)
मूली के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व
सर्दियां आते ही पूरी मार्केट हरी पत्तेदार सब्जियों से भर जाता है. हरा पालक, लाल पालक, सरसों का साग, मेथी के पत्ते, बथुआ इसे लोग खाना खूब पसंद करते हैं. लेकिन मूली के पत्ते को अक्सर लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूली के पत्ते कई सारे गुण से भरपूर होता है. इसमें कई सारे पौष्टिक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. सर्दियों में मूली तो जरूर खाना चाहिए लेकिन इसके साथ-साथ इसके पत्ते भी खाने चाहिए. क्योंकि यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है.
मूली के पत्तों में पाए जाते हैं ये गुण
मूली के पत्तों में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, विटामिन ए, सी, बी9, सोडियम, मैग्नीशियम, क्लोरिन, कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं. जिसे खाने से कई सारी क्रोनिक डिजीज की बीमारी से आपकी जान बची रहेगी. इनके अलावा अगर आप रेगुलर मूली खाते हैं तो पाइल्स, हाई ब्लड शुगर, हार्ट डिजीज, डायबिटीज आदि से एकदम बचे रहेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मूली से कही ज्यादा पोषक तत्व उसके पत्तों में होते हैं इसलिए इसे जरूर खाना चाहिए.
ठंड के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों का लोग खूब इस्तेमाल होता है. खासकर सर्दी में मूली का अचार भी लोग खूब खाते हैं. ज्यादातर मूली को सलाद में या अचार बनाते समय इसके पत्तों को फेंक दिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि मूली के पत्तों के अंदर प्राकृतिक गुण होते हैं. जो कि आपको कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं. मूली के पत्तों की भुर्जी बनाकर खाने से ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है. इन पत्तों में विटामिन A, B1, B6, फॉस्फोरस और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है जो कि शरीर में कई तरह के फायदे करता है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि घर पर किस आसान तरीके से आप मूली की भुर्जी बना सकते हैं.
लिवर-किडनी को फायदा
मूली नेचुरली डिटॉक्सिफायर होती है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर लिवर और किडनी को साफ करने का काम करती है. अगर किसी को पीलिया हुआ है तो मूली उसके लिए रामबाण की तरह काम करता है.
ये भी पढ़ें: दुबई से लौटे शख्स में मिला Mpox, जान लीजिए इसके लक्षण और बचाव का तरीका
ब्लड प्रेशर और डायबिटीज कंट्रोल
मूली में पोटैशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर दिल की सेहत को दुरुस्त बनाता है. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह डायबिटिक पेशेंट्स के लिए फायदेमंद माना गया है.
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत
स्किन के लिए फायदेमंद
मूली एंटीऑक्सीडेंट्स और पानी की भरपूर है, जो स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करती है. इससे स्किन साफ और चमकदार बनती है. इसे खाने से मुंहासे और दाग-धब्बे की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 24 Jan 2025 03:04 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कनाडा, चीन को धमकी और नॉर्थ कोरिया से प्यार, डोनाल्ड ट्रंप बोले- किम जोंग स्मार्ट हैं
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने शराबबंदी के फैसले पर लगाई मुहर, इन शहरों में रहेगी पाबंदी
गर्दिश में टीम इंडिया के ये पांच सितारे! रणजी में बुरी तरह फ्लॉप, देखें पंत-अय्यर ने कितने बनाए रन
राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार