हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियायूपी में टूटेगी अखिलेश और राहुल की दोस्ती? जानें क्या है दिल्ली का कनेक्शन!
दिल्ली में अखिलेश यादव ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है. आज वह केजरीवाल के साथ रोडशो भी करेंगे. दिल्ली में सपा की कांग्रेस से दूरी यूपी में राहुल और अखिलेश की दोस्ती में दरार डाल सकती है.
By : एबीपी न्यूज़ टीवी | Edited By: Rishi Kant | Updated at : 30 Jan 2025 07:12 AM (IST)
यूपी में टूटेगी अखिलेश-राहुल की जोड़ी? (फोटो- PTI)
Delhi Election: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. वह AAP के कार्यक्रम 'महिला अदालत' में भी शामिल हुए थे. इतना ही नहीं अब अखिलेश यादव दिल्ली में केजरीवाल के साथ घूमेंगे और आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. क्या दिल्ली में अखिलेश और केजरीवाल की दोस्ती यूपी में अखिलेश और राहुल की दोस्ती में दरार नहीं डालेगी?
आठ महीने पहले ही लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक ही मंच पर प्रचार करते हुए दिखाई देते थे. राहुल गांधी ने तो कन्नौज में अखिलेश यादव के लिए भी वोट मांगे थे, लेकिन अखिलेश यादव अब अपने नए सियासी जोड़ीदार अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली आ रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव आज (गुरुवार) को रिठाला में रोडशो करेंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कई सांसद भी दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे, लेकिन केजरीवाल और अखिलेश के बीच की ये पॉलिटिकल ट्यूनिंग कांग्रेस को रास नहीं आ रही है.
कांग्रेस ने अखिलेश-केजरीवाल की दोस्ती पर क्या कहा?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो दिल्ली में कांग्रेस की बजाय केजरीवाल का साथ देंगे क्योंकि अखिलेश का मानना है कि दिल्ली में कांग्रेस से ज्यादा केजरीवाल दमदार हैं और वही दिल्ली में बीजेपी को पटखनी देने का माद्दा रखते हैं.
अखिलेश को लेकर मची खींचतान पर बीजेपी का तंज
दरअसल अखिलेश यादव ने महिला अदालत में शामिल होकर कहा था कि मैं आपको बधाई देता हूं कि अरविंद केजरीवाल जी कि इतना कुछ होने के बावजूद आपका हौसला कम नहीं हुआ. कांग्रेस और AAP के बीच अखिलेश को लेकर मची खींचतान को बीजेपी इंडिया गठबंधन का खात्मा बता रही है.
नकवी बोले- कहते थे आवाज दो हमको हम एक हैं
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गुनाहों के गटर पर गठबंधन का शटर लगाया था. कहते थे आवाज दो हमको हम एक हैं अब खुद ही आपस में लड़ रहे हैं. सिर्फ समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस भी कांग्रेस को अलग-थलग करने के लिए दिल्ली में केजरीवाल को समर्थन कर रही है.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने दिया AAP को समर्थन तो संदीप दीक्षित भड़के, कहा- 'वो वहीं जाते हैं, जहां...'
Published at : 30 Jan 2025 07:09 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
आज कोहरा और घने बादल, 1 फरवरी से बारिश ही बारिश, यूपी-दिल्ली से बिहार-राजस्थान तक, कैसा रहेगा मौसम
गर्म कपड़े संभालने में न दिखाएं जल्दबाजी, दिल्ली में फिर बिगड़ेगा मौसम! बारिश की चेतावनी
बशर अल-असद के बाद अब अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति, जानिए कौन है ये शख्स
जब अमीषा पटेल से फैंस ने कहा- सलमान खान से कर लो शादी, गुड लुकिंग होंगे बच्चे
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार