Congress Leader Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में कभी रेलवे स्टेशन पर जाकर कुली से मुलाकात की है, तो कभी फर्नीचर मार्केट के कारीगरों से.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 21 Nov 2023 07:38 AM (IST)
राहुल गांधी के हाथों बनी मेज को किया गया दान ( Image Source : X/@ArvinderLovely )
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी इस साल सितंबर में दिल्ली की एक फेमस फर्नीचर मार्केट में गए. उन्होंने वहां पर कुछ लकड़ी कारीगरों के साथ मिलकर मेज तैयार की. अब इस मेज को दिल्ली के एक स्कूल को दान किया गया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने स्कूल में मेज को दिए जाने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया, जिसमें कांग्रेस नेताओं को मेज पर लगा फीता खोलते देखा गया.
कांग्रेस की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने राहुल गांधी और कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार के कारीगरों के जरिए बनाई गईं मेज सोमवार को दिल्ली के एक स्कूल को दान में दी. राहुल के जरिए बनाई गई मेज को दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित दिव्यांगजनों से संबंधित प्रमिला बाई चव्हाण स्कूल के स्टूडेंट्स को दान की गईं. अरविंदर सिंह लवली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेज और कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया.
'मोहब्बत की दुकान खोलने के पैगाम का बच्चों से अच्छा कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं'
लवली ने ट्वीट कर कहा, 'आज राहुल गांधी व अन्य कारीगरों द्वारा निर्मित बेंचेज को प्रमिला बाई चव्हाण मूक बधिर स्कूल में भेंट किया गया. राहुल गांधी द्वारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के पैगाम का इन बच्चों से अच्छा कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं हो सकता.' उन्होंने ये भी बताया कि आज के कार्यक्रम में दीपक बाबरिया, पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक नसीब सिंह और पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता मौजूद रहे.
आज @RahulGandhi जी व अन्य कारीगरों द्वारा निर्मित बेंचेज को प्रमिला बाई चव्हाण मूक बधिर स्कूल में भेंट किया गया|| @RahulGandhi जी द्वारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के पैगाम का इन बच्चों से अच्छा कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं हो सकता||
आज के कार्यक्रम में श्री… pic.twitter.com/DlOCKdG0ZO
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि कि लवली और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने शिक्षकों, छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ये मेज दान कीं. लवली ने बयान में कहा कि स्कूल और कांग्रेस के बीच इतना मजबूत संबंध बन गया है कि कांग्रेस परिवार उसकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद और समर्थन देगा.
यह भी पढ़ें: अब फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गांधी, कारीगरों के बीच आरी और हथौड़े के साथ आए नजर