हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटरिंकू सिंह की टीम के खिलाड़ी ने कंफर्म कर लिया IPL 2025? 13 छक्कों की मदद से जड़ा तूफानी शतक
UP T20 League: आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले UP T20 League की टीम मेरठ मावेरिक्स के एक बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली है. जिसके चलते अब उस बल्लेबाज को आईपीएल में देखने की बातें शुरू हो गई हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 08 Sep 2024 01:35 PM (IST)
स्वास्तिक चिकारा और रिंकू सिंह
Source : t20uttarpradesh/X
UP T20 League Swastik Chikara Against Gorakhpur Lions: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 का 27वां मुकाबला मेरठ मावेरिक्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया. जो कि काफी रोमांचक मुकाबला रहा. इसमें मेरठ ने गोरखपुर के खिलाफ एक रन से यह मैच जीतने में कामयाबी हासिल की. रिंकू सिंह की टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने निभाई. इस मैच में स्वास्तिक ने शानदार पारी खेली और नाबाद रहे. इसके अलावा स्वास्तिक चिकारा ने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए.
स्वास्तिक चिकारा की गोरखपुर लायंस के खिलाफ धमाकेदार पारी
ओपनिंग बल्लेबाज अक्षय दुबे के शून्य पर आउट होने के बाद स्वास्तिक चिकारा ने मेरठ मावेरिक्स की पारी को बखूबी संभाला. स्वास्तिक ने 68 गेंदों पर 167.65 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 114 रन बनाए. जिसमें सिर्फ 3 चौके और 13 छक्के शामिल थे. कप्तान रिंकू सिंह ने भी स्वास्तिक का अच्छा साथ दिया. उन्होंने भी 35 गेंदों पर 44 रन बनाए, मेरठ के कई अन्य बल्लेबाज पांच रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
मेरठ ने गोरखपुर को एक रन से हराया
मेरठ मावेरिक्स की पारी स्वास्तिक चिकारा की बदौलत ही अच्छी रही.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. साथ ही स्वास्तिक और रिंकू सिंह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पांच रन नहीं बना सका. मेरठ मावेरिक्स 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 175 रन बनाने में सफल रही.
जवाब में गोरखपुर लायंस की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने 38 गेंदों में 43 रन और कप्तान अक्षदीप नाथ ने 49 गेंदों में 59 रन बनाए. गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए. इसके बाद मेरठ मावेरिक्स ने इस मैच में गोरखपुर लायंस को एक रन से हरा दिया.
मेरठ मावेरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस टीम
- मेरठ मावेरिक्स: दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, मनु कश्यप, नलिन मिश्रा, रिंकू सिंह, ऋतुराज शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, अक्षय सैन, कोविद जैन, प्रशांत यादव, रजत संसेरवाल, शुभंकर शुक्ला, अक्षय दुबे (विकेटकीपर), उवैश अहमद (विकेटकीपर), दीपांशु यादव, जमशेद आलम, शिवेन मल्होत्रा, वासु वत्स, विजय कुमार, विशाल चौधरी, यश गर्ग, योगेन्द्र डोयला, युवराज यादव, जीशान अंसारी
- गोरखपुर लायंस: अक्षदीप नाथ, हरदीप सिंह, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ यादव, यशु प्रधान, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विनीत दुबे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत , अंश द्विवेदी, रोहित द्विवेदी, वैभव चौधरी, यश दयाल
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, ये पांच ओलंपियन भी आजमा चुके हैं इलेक्शन में हाथ
Published at : 08 Sep 2024 01:35 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
मणिपुर में हो रहे हमले और गृह मंत्री उड़ा रहे मजे- संजय राउत का अमित शाह पर तंज
जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे में से कौन सबसे ज्यादा अमीर?
राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका तो एयरपोर्ट पर पूजा की थाली और गुलाब से हुआ स्वागत, लोग लगाने लगे 'इंडिया-इंडिया' के नारे
जब ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को बताया सबसे 'अनलकी', कंगारू ओपनर ने ऐसा क्यों कहा?
कुशाग्र राजेंद्र