होमलाइफस्टाइलहेल्थलंबी और खुशनुमा उम्र चाहिए तो बना लीजिए दोस्त, जानिए दोस्ती को लेकर क्या कहती है रिसर्च
Friends For Health: हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दोस्त होने से इंसान अकेलेपन और सामाजिक उपेक्षा संबंधी हेल्थ रिस्क से बच जाता है
By : कोमल पांडे | Updated at : 26 Jul 2024 10:59 AM (IST)
सेहतमंद रहने के लिए दोस्त कितने जरूरी
Health Research On Friends: ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो...ये गाना आपने कई बार सुना होगा. दोस्ती पर बॉलीवुड में भी कई शानदार फिल्में बनी है. इंसान हर उम्र के मोड़ पर दोस्त बनाता है. स्कूल के दोस्त, कॉलेज के दोस्त, दफ्तर के दोस्त और यहां तक हॉस्टल के दोस्त. दोस्ती वो तोहफा है जिसे पाकर इंसान की जिंदगी खुशनुमा हो जाती है.
दोस्तों से आपकी सोशल लाइफ तो अच्छी होती है, साथ ही दोस्तों की वजह से आपको लंबी उम्र का तोहफा भी मिल सकता है. जी हां, हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दोस्त होने से इंसान अकेलेपन और सामाजिक उपेक्षा संबंधी हेल्थ रिस्क से बच जाता है. खासकर युवा वर्ग में आईसोलेशन से लड़ने के लिए दोस्तों का होना बहुत जरूरी है. चलिए जानते हैं कि दोस्तों के होने से कैसे आपको स्वास्थ्य संबंधी फायदे और लंबी उम्र मिल सकती है.
दोस्तों का होना है बहुत जरूरी -रिसर्च
रिसर्च कहती है कि अगर लाइफ को लंबा और खुशनुमा बनाना है तो इस मंत्र को रट लीजिए कि दोस्त सदा के लिए होते हैं. सभी लोग दोस्ती और सहयोग की भावना अपने परिवार से सीखते हैं. सबसे पहले दोस्त माता पिता होते हैं. इसके बाद बच्चा जब घर से बाहर निकलता है तो वो कई दोस्त बनाता है. समान विचारधारा, स्वभाव और आदतों के चलते दोस्त बन जाते हैं.
दुनिया में कई दोस्त लंबे समय तक साथ रहते हैं और कुछ बिछड़ जाते हैं. लेकिन ये याद रखना चाहिए कि जो बिछड़ गए हैं, उनके साथ गुजरी यादों का अच्छा खासा अनुभव आपको खुश रखता है. दोस्त आपके जीवन में एक हौसले, स्थायित्व, सलाह और सहारे की तरह हैं जो हर मोड़ पर आपका साथ देते हैं.
दोस्त ना होने से अकेलापन महसूस करता है इंसान
दोस्त सहयोग की भावना जगाते हैं. दोस्तों के साथ की बॉन्डिंग परिवार से अलग होती है. दोस्त ऐसा माहौल देते हैं जहां आप एक दूसरे को जज किए बिना अपने मन की बात कर सकते हैं. दोस्त आपस में मजाक करके हंसते हैं, उनके साथ कई मेमोरीज बन जाती हैं. दोस्त कठिन समय में साथ भी देते हैं और असफल होने पर आपका दुख भी बांटते हैं. वो आपके साथ हर खुशी बांटते हैं चाहे वो छोटी हो या बड़ी. दोस्त दया, भावना और सुनने का महत्व बताते हैं. एक अच्छा दोस्त वो सब कुछ समझ सकता है जो दूसरे लोग नहीं समझ सकते.
लॉ ऑफ कनेक्शन नाम की किताब में बीबीसी के ऑथर डेविट रॉबसन ने कहा है कि दोस्तों के रहने पर इंसान कभी जड़ नहीं होता. वो अपने सामाजिक दायरे में लगातार सक्रिय रहता है और इससे उसकी उम्र लंबी होती है. दोस्तों के रहने से आप खुश रहते हैं, हंसते हैं और पॉजिटिव रहते हैं, इससे आपके शरीर का इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है और आप कम बीमारियों का शिकार होते हैं.
अकेलेपन, कम सोशल होने के चलते होने वाली मानसिक बीमारियां दोस्तों का वजह से दूर रहती हैं और लोगों की उम्र लंबी और खुशनुमा होती है.अकेलेपन और कम सामाजिक दायरे के चलते लोग तनाव, एंजाइटी, स्ट्रेस, स्ट्रोक, डिमेंशिया जैसी बीमारियों के शिकार जल्दी होते हैं. ऐसे लोगों में आत्महत्या के विचार जल्दी आते हैं और ऐसे लोग दिल संबंधी खतरों की जद में जल्दी आते हैं. ऐसे में जिन लोगों के दोस्त होते हैं, वो खुशहाल और स्वस्थ जिंदगी जीते हैं और उनकी उम्र भी लंबी होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Myths Vs Facts: क्या एक बार कैंसर होने के बाद अस्पताल में ही गुजर जाती है जिंदगी? जानें सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 26 Jul 2024 10:58 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'मेरे मुंह में उसने AK-47 घुसेड़ दी, जो हुआ था वो...,' कारगिल युद्ध के पायलट ने बताया पाकिस्तान ने कैसे किया था टॉर्चर
PM मोदी करने जा रहे टनल का पहला विस्फोट, अब चीन की खैर नहीं, शिंकुन टनल की क्या है खासियत, जानिए
'हम अच्छे लोग हैं...', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान से आया अनोखा बयान
कंगाली और कर्ज में डूबे पाकिस्तान का मेगा प्लान, 126 देशों के लिए बदल दी अपनी पॉलिसी
शिवाजी सरकार