हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीलीक हो गए OnePlus Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा BOE X2 डिस्प्ले
OnePlus Ace 5 Pro: डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी का आगामी स्मार्टफोन OnePlus Ace 5 Pro हो सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 28 Aug 2024 10:06 AM (IST)
(जल्द लॉन्च होगा वनप्लस का नया स्मार्टफोन)
Source : OnePlus
OnePlus Ace 5 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) के स्मार्टफोन्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. इस फोन को इसके कैमरा क्वालिटी और डिजाइन के चलते लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसे में कंपनी का एक नया प्रोडक्ट वनप्लस ऐस 5 प्रो (OnePlus Ace 5 Pro) के लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. माना जा रहा है कि इस फोन को कंपनी Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. बता दें कि टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) ने इसके फीचर्स का खुलास किया है.
क्या मिलेगा OnePlus Ace 5 Pro स्मार्टफोन में नया
डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी का आगामी स्मार्टफोन OnePlus Ace 5 Pro हो सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा माना जा रहा है कि OnePlus Ace 5 Pro एक हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी 1.5K रेजॉल्यूशन के सपोर्ट वाला BOE X2 फ्लैट डिस्प्ले उपलब्ध करा सकती है.
फीचर्स
OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन में माइक्रो-कर्वचर डिजाइन के साथ 6.78 इंच का 8T LTPO डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. वहीं जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6,200mAh की दमदार बैटरी भी मिलने की संभावना है. ये बैटरी 100 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
कैमरा सेटअप के बारे में बताएं तो इस आगामी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा होने की उम्मीद है.
कब होगा लॉन्च
फिलहाल वनप्लस के इस आगामी स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को साल के अंत से पहले बाजार में उतार सकती है. वहीं लॉन्च के बाद ये बाजार में कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर भी दे सकता है. इस फोन को कंपनी 30 हजार रुपये तक की रेंज में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
Vivo T3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा से लेकर कीमत तक सबकुछ
Published at : 28 Aug 2024 10:05 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
1993 का वो मार्च जिसे पुलिस ने दबा दिया, नबन्ना के एक्शन से कितना अलग
रूस को हराने के लिए जेलेंस्की की 'विजय योजना', जो बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को दिखाएंगे प्लान
ईशा देओल को ऑनस्क्रीन बिकिनी पहने देख कैसा था मां हेमा मालिनी का रिएक्शन?
गुजरात में बारिश का कहर! 7 की मौत, 15 हजार को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया, 19 ट्रेनें रद्द
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार