हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीलॉन्च होते ही सस्ता हुआ iPhone 16, 25000 रुपये कम में खरीदने का मिल रहा मौका!
iPhone 16 Discount Offer: एप्पल के वेबसाइट पर ट्रेड-इन यानी कि एक्सचेंज ऑफर का फायदा दे रहा है. इससे आप नए मॉडल पर 67,500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 12 Sep 2024 06:30 AM (IST)
लॉन्च होते ही सस्ता हुआ iPhone 16
एप्पल ने हाल ही में iPhone 16 Series को लॉन्च किया है. इस सीरीज के चार मॉडल हैं और इनकी बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी. भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 है, जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये है.
खास बात ये है कि एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए खास डील और डिस्काउंट भी पेश कर रही है. इस फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. एप्पल के वेबसाइट पर ट्रेड-इन यानी कि एक्सचेंज ऑफर का फायदा दे रहा है. इससे आप नए मॉडल पर 67,500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Apple iPhone 16 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है. लेकिन ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. अगर आप अपने पुराने iPhone 14 के बदले नया आईफोन 16 लेते हैं तो इसपर 25,000 रुपये डिस्काउंट हो जाएंगे. इसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 54,900 रुपये हो जाएगी.
जानिए iPhone 16 Series के खास फीचर्स
डिजाइन और डिस्प्ले: iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 6.1 इंच और 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले हैं, जबकि iPhone 16 Pro और Pro Max में 6.3 इंच और 6.9 इंच के डिस्प्ले हैं3। सभी मॉडल्स में माइक्रो-लेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे ब्राइटनेस और पावर कंजम्पशन में सुधार हुआ है.
प्रोसेसर: iPhone 16 और 16 Plus में A18 बायोनिक चिप है, जबकि Pro मॉडल्स में A18 प्रो चिप है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ प्रदान करती है.
सॉफ्टवेयर: आईफोन के सभी मॉडल्स एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिव सिस्टम iOS 18 पर रन करते हैं, जो एप्पल की एआई टेक्नोलॉजी यानी एप्पल इंटेलीजेंस के कई खास एआई फीचर्स के साथ आते हैं.
बैक कैमरा: Pro मॉडल्स में एडवांस कैमरा सिस्टम है, जिसमें 48MP का मुख्य कैमरा के साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो ज़ूम लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा, नए कैमरा कंट्रोल बटन के साथ फोटोग्राफी का अनुभव और भी बेहतर हो गया है.
फ्रंट कैमरा: आईफोन के इन सभी मॉडल्स में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
ये भी पढ़ें-
Published at : 12 Sep 2024 06:30 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
जुलाना का दंगल तैयार! विनेश फोगाट के सामने किसका दावा-कितना मजबूत, समझें पूरा समीकरण
दिल्ली में अभी नहीं खत्म हुआ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं
रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर के साथ किया गणपति विसर्जन, फैंस बोले- आलिया-राहा कहां हैं?
आपके घर में जरूर होनी चाहिए ये इमरजेंसी मेडिसिन, कभी भी आ सकती हैं काम
अली मोहम्मद माजसुप्रीम कोर्ट के वकील