(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी...', नतीजों के बीच जयराम रमेश का बड़ा आरोप
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाते हुए नजर आ रही है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 08 Oct 2024 12:09 PM (IST)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फाइल फोटो)
Source : twitter
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 47 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. कांग्रेस 36 सीट पर आगे चल रही है.
इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कही ये बात
सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, "लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में फिर से ईसीआई वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों धीमी गति से अपडेट हो रहे हैं. क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से कहा, "कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी." उन्होंने कहा, "इसका श्रेय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं को जाएगा." उन्होंने कहा कि असली श्रेय हरियाणा के लोगों को जाता है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी विजयी होगी. उन्होंने कहा, "इंतजार करिए. कांग्रेस शानदार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी." बता दें कि हरियाणा में मतगणना शुरू होने के करीब तीन घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे भाजपा को 38.7 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.5 प्रतिशत वोट मिले हैं.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "वहां(हरियाणा) परिणाम अच्छा आ रहा है और हमारी सरकार बनने जा रही है... कांग्रेस आ रही है, डंके की चोट पर आ रही है और भाजपा पूरे देश से जा रही है. पूरे देश पर इसका असर पड़ने जा रहा है. इन चुनावों का असर महाराष्ट्र पर पड़ेगा, आने वाले झारखंड के चुनाव पर पड़ेगा और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव पर भी पड़ेगा. हम डटकर लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में उन्हें(भाजपा) हराएंगे."
Published at : 08 Oct 2024 11:53 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Assembly Election 2024: चुनाव परिणाम के दिन भारत में नहीं हैं राहुल-प्रियंका? वापसी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
फैमिली के सामने ब्रालेट पहनकर बैठी थी एक्ट्रेस की बहन, पापा ने टोका- शर्ट पहनना भूल हो गई हो
हार्दिक पांड्या का ये 'स्वैग' शॉट कोई नई बात नहीं, 4 साल पहले कर चुके हैं ऐसा कमाल
चांदी 1000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई, क्या आपके लिए खरीदारी का मौका बना- जानें
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार