Spy Camera: मार्केट में स्पाई कैमरों की काफी डिमांड रहती है. हालांकि स्पाई कैमरों का कई बार गलत इस्तेमाल किया जाता है जिससे कई लोगों की प्राइवेसी तक का हनन हो जाता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 03 Sep 2024 09:55 AM (IST)
(वॉशरूम में स्पाई कैमरा कैसे खोजें)
Source : Unsplash
Spy Camera: मार्केट में स्पाई कैमरों की काफी डिमांड रहती है. हालांकि स्पाई कैमरों का कई बार गलत इस्तेमाल किया जाता है जिससे कई लोगों की प्राइवेसी तक का हनन हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर गर्ल्स वॉशरूम में स्पाई कैमरा पाया गया है. स्पाई कैमरा (Spy Cameras) एक काफी छोटा डिवाइस होता है जिसे आसानी से कहीं भी प्लेस किया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप भी पता लगा सकते हैं कि आपके वॉशरूम, रूम या घर में कोई स्पाई कैमरा तो नहीं लगा हुआ है.
क्या है मामला
दरअसल, आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक गर्ल्स वॉशरूम में एक स्पाई कैमरा मिला है. स्पाई कैमरा मिलने के बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी वॉशरूम से स्पाई कैमरा मिला हो. वॉशरूम के साथ ही मॉल, होटल रूम जैसे जगहों पर भी कई बार स्पाई कैमरा को पाया गया है. ऐसे में अगर आप भी किसी नई जगह पर जाते हैं तो वहां पर कोई स्पाई कैमरा लगा है या नहीं, आसानी से पता लगा सकते हैं.
कैसे पता करें Spy Camera
किसी भी नई जगह पर जाने पर उस जगह को अच्छी तरह से स्कैन करें. होटल रूम में कई बार बल्ब के पास, किसी वेंट, स्मोक डिटेक्टर, एसी, वॉल डेकोर, इलेक्ट्रिकल आउटलेट जैसी जगहों पर स्पाई कैमरा मौजूद हो सकता है जिसे आपको अच्छी तरह से चेक करना है.
वहीं अगर आप कमरे की पूरी लाइट्स ऑफ करके अपने स्मार्टफोन के फ्लैश को ऑन करके सर्च करते हैं तो ऐसे हिडन कैमरा आसानी से मिल सकते हैं. बता दें कि इन कैमरों में ग्रीन या रेड लाइट रिफ्लेक्ट होती है. इसीलिए फ्लैश लाइट पड़ने पर इन कैमरों को खोजना आसान हो जाता है.
इसके अलावा ऐसे स्पाई कैमरा WiFi की मदद से कनेक्ट होते हैं जिन्हें आप वाईफाई ऑन करके भी खोज सकते हैं. हालांकि कई स्पाई कैमरों मे लोकल स्टोरेज होती है जो वाईफाई से नहीं मिलते हैं.
वहीं प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप स्पाई कैमरों को खोज सकते हैं. इन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्पाई कैमरा (Hidden Cameras) की मौजूदगी से आपके स्मार्टफोन में कॉल के दौरान कनेक्टिविटी खराबी आ सकती है जिसे आप ध्यान दें तो इन कैमरों का पता लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
OnePlus के इन फोन्स में आई दिक्कत, रिपेयर कॉस्ट फोन की कीमत से भी ज्यादा, कंपनी ने बताया उपाय
Published at : 03 Sep 2024 09:55 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान से मिलने जा रहे PM मोदी, हाजी हसनल बोलक्या की संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे
सुखोई में फिट होंगे स्वदेशी 'एयरो-इंजन', फाइटर जेट की दहाड़ से डरेंगे दुश्मन, 26000 करोड़ की डील डन
'फोटो पर जूते क्यों मार रहे हो, सामने आओ', MVA के जूता मारो आंदोलन पर भड़के अजित पवार
ओटीटी पर फ्री में कब देख सकेंगे विक्की कौशल की 'बैड न्यूज'? आ गया बड़ा अपडेट
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य