- होम
- फोटो गैलरी  / इंडिया
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि के किए दर्शन, मीराबाई को दी श्रद्धांजलि, मथुरा में पीएम मोदी क्या बोले?
PM Modi: मथुरा में पीएम मोदी ने कहा, "ब्रज क्षेत्र में हो रहा विकास केवल व्यवस्था का बदलाव नहीं है. ये हमारे राष्ट्र के बदलते स्वरूप का प्रतीक है."
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 नवंबर) को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह भगवान कृष्ण भक्त की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित मीराबाई जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए यहां आये हैं. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने पीएम को स्वागत करते हुए उन्हें मीरा बाई की प्रतिमा भेंट की.
इस दौरान पीएम ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का भी जारी किया. उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और केदार धाम का भी उल्लेख किया और कहा कि अयोध्या ने वह देखा है जिसका वर्षों से इंतजार किया जा रहा था तथा अब 22 जनवरी- अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन का इंतजार है.
मीराबाई जन्मोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बोले, "भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त संत मीराबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा शक्ति है. मथुरा की पावन धरा पर संत मीराबाई की 525 वीं जन्म-जयंती के उत्सव में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."
उन्होंने कहा, ''आज आजादी के अमृतकाल में पहली बार देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है. हमने लाल किले से पंच प्रणों का संकल्प लिया है. हम अपनी विरासत पर गर्व की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं. भगवान कृष्ण से लेकर मीराबाई तक, ब्रज का गुजरात से एक अलग से ही रिश्ता रहा है."
पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान से आकर मथुरा वृन्दावन में प्रेम की धारा बहाने वाली संत मीराबाई ने भी अपना अंतिम जीवन द्वारका में बिताया था. हमारा भारत हमेशा से नारीशक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है. हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां भी उठाई हैं और समाज का लगातार मार्गदर्शन भी किया है."
Tags: Yogi Adityanath mathura Narendra Modi up
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi