Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले जरूर कर लें ये काम, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी  

1 वर्ष पहले 22

Tech Tips: अगर आप अपने स्मार्टफोन को ठीक करवाने के लिए सर्विस सेंटर पर दे रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें. 

keep these things in mind before giving your phone to repair shop or service center सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले जरूर कर लें ये काम, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी  

मोबाइल रिपेयर ( Image Source : Freepik )

आजकल स्मार्टफोन में हमारा सारा डाटा स्टोर है. प्राइवेट फोटो, वीडियो से लेकर बैंकिंग और बिजनेस डिटेल, सब कुछ इस डिवाइस में है. यदि गलती से ये डिवाइस किसी को मिल जाता है तो इसका गलत फायदा उठाया जा सकता है. आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि स्मार्टफोन को आपको रिपेयर या सर्विस सेंटर पर देने से पहले क्या कुछ काम करना चाहिए. यदि आपका फोन पूर्ण रूप से डैमेज हो गया है तो तब आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो नहीं कर पाएंगे लेकिन यदि आपका फोन काम कर रहा है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ही अपने फोन को सर्विस सेंटर पर देना चाहिए. अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो इस डिजिटल युग में आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और आपका डाटा भी सेफ रहेगा. 

स्टोर पर देने से पहले इन सब बातों का रखें ध्यान

  • मोबाइल फोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले संभव हो तो अपना सारा डाटा इरेज कर दे.  फोन में डाटा न होने से कोई भी इसके साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा. ये प्रैक्टिस उन लोगों को मदद पहुंचाएगी जो अपने फोन को किसी भी मोबाइल आउटलेट पर ठीक करवाने दे देते हैं.
  • अगर आपने अपने मोबाइल फोन में बैंकिंग ऐप्स रखे हैं तो इन्हें डिलीट कर दें. डिलीट करने से पहले अपने पासवर्ड, यूजरनेम आदि किसी सेफ जगह पर लिख ले ताकि आपको कोई परेशानी न हो.
  • अगर आपने नोटपैड में कुछ डेटा सेव किया है जो आपकी प्राइवेसी से जुड़ा हुआ है तो इसे जरूर क्लियर कर दें क्योंकि अक्सर लोग नोटपैड में किसी भी तरह की प्राइवेसी नहीं लगाकर रखते और कोई भी इसे देख सकता है.
  • इस डिजिटल युग में सभी के मोबाइल फोन में सोशल मीडिया अकाउंट और पेमेंट से जुड़े ऐप्स हैं. बेहतर होगा कि आप इनमें डबल पासवर्ड लगाकर रखें.  यदि आप सेफ्टी को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते तो इन्हें भी रिमूव कर सकते हैं. 
  • अपने ईमेल्स और फोटो गैलरी पर भी पासवर्ड लगा कर रखें. संभव हो तो जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर दें क्योंकि जिस तरह फोन का मैसेज बॉक्स हर अकाउंट के लिए रास्ते खोलता है, ठीक उसी तरह जीमेल भी आजकल सारे डिजिटल अकाउंट के लिए चाबी की तरह काम करता है क्योंकि यहीं सारे ओटीपी, पासवर्ड आदि डिटेल्स आई रहती हैं.

ध्यान दें, इन सब स्टेप्स को आपको तब स्ट्रिक्टली फॉलो करने की जरूरत है जब आप अपना मोबाइल फोन किसी भी मोबाइल रिपेयर शॉप पर दे देते हैं. हालांकि अगर आप ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर स्मार्टफोन देते हैं तो यहां एक प्रक्रिया के तहत सारा काम किया जाता है. ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर कस्टमर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं और फोन को लेने से पहले इन बातों को बताते भी हैं. 

यह भी पढ़ें:

Google Search बॉक्स में आपने कभी ये सब सर्च किया? फ्री टाइम में आ जाएगा मजा

Published at : 21 Nov 2023 06:58 AM (IST) Tags: Tech news tech tips हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article