BJP MP Slaps Real Estate Broker: बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं के साथ पोचारम गांव पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों पर भी फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया.
By : आशीष कुमार पांडेय | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 22 Jan 2025 09:13 AM (IST)
बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज (फाइल फोटो)
Etala Rajender Slaps Real Estate Broker: मलकाजगिरी से बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र ने एक रियल एस्टेट व्यवसायी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पोचारम पुलिस ने उपेंद्र नामक व्यक्ति की शिकायत पर सांसद के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2),115(2),352, 351(2), आर/डब्ल्यू 189(2), आर/डब्ल्यू 191(2) के तहत मामला दर्ज किया. इसमें कहा गया कि बीजेपी सांसद और 30 अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता पर उस समय हमला किया, जब वह एकसिला नगर में सुरक्षा ड्यूटी पर थे.
बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं के साथ पोचारम गांव पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सांसद ने यह कदम तब उठाया जब उन्हें पता चला कि रियल एस्टेट ब्रोकर गरीबों की जमीन पर अतिक्रमण कर उन्हें परेशान कर रहा था. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी ब्रोकर को चेतावनी दी कि वह गरीबों को परेशान न करे. राजेंद्र की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग और पार्टी समर्थक इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने ब्रोकर की जमकर पिटाई कर दी.
जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. बीजेपी सांसद ने कहा, "1985 में नरपल्ली और कोरेमुला गांवों में गरीब लोगों ने जमीनें खरीदीं और घर बनाए. फिर भी, 149 एकड़ जमीन को कई बार बेचा गया, जिसने जमीन के असली मालिक को कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ा." सांसद राजेंद्र ने स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर शोषण करने और जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की है कि अधिकारियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
कौन हैं बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र?
तेलंगाना राज्य के गठन के बाद एटाला राजेंद्र साल 2014 से 2018 तक तेलंगाना के पहले वित्त मंत्री रहे. इसके बाद 2019 से 2021 तक वह स्वास्थ्य मंत्री रहे. साल 2018 में हुजूराबाद से विधायक चुने जाने के बाद, 2021 में एटाला राजेंद्र ने TRS छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
ये भी पढ़ें : Seema Haider: 'वो गंदी-गंदी गालियां देते हैं, आग लगी हुई है', पूर्व पति गुलाम के लिए बोलीं सीमा हैदर, किसको कहा जिहादी
Published at : 22 Jan 2025 09:13 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
आतंकी ओसामा बिन लादेन के किस खास 'दोस्त' को ट्रंप ने कर दिया 'रिहा', जानिए
'सच्चा प्यार', नई पोस्ट में ये क्या कह गए युजवेंद्र चहल, धनश्री से तलाक की खबर कर दी कंफर्म?
CM योगी के लिए सीमा हैदर ने हाथ जोड़कर क्या बोला? महाकुंभ के लिए कहा- 'अफसोस है कि मैं...'
2 दिन तक बारिश से भीगेगी दिल्ली, कितना और सताएगी सर्दी? जानें मौसम अपडेट
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार