हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीसिंगल चार्ज में मिलेगा 43 घंटों का बैकअप, OnePlus ने लॉन्च किया अपना नया ईयरबड्स, ANC के साथ हैं जोरदार फीचर्स
OnePlus Buds Pro 3: नए ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50dB तक का अडैप्टिव नॉइज कैंसलेशन सिस्टम दिया हुआ है. साथ ही इसमें डुअल ड्राइवर शामिल हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 21 Aug 2024 12:11 PM (IST)
(लॉन्च हुआ वनप्लस का नया ईयरबड्स)
Source : OnePlus
OnePlus Buds Pro 3: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक नया ईयरबड्स (OnePlus Earbuds) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप वनप्लस बड्स प्रो 3 ईयरबड्स (OnePlus Buds Pro 3) को बाजार में उतारा है. इसमें आपको कमाल के फीचर्स के साथ ही एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मिल जाता है. वहीं कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में करीब 43 घंटों का बैटरी बैकअप देते हैं.
वनप्लस बड्स प्रो 3 के फीचर्स
अब इस नए ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50dB तक का अडैप्टिव नॉइज कैंसलेशन सिस्टम दिया हुआ है. साथ ही इसमें डुअल ड्राइवर शामिल हैं. बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें डेडिकेटेड डिजिटल-टू-एनालॉग कन्वर्टर (DAC) फीचर भी दिया हुआ है. इसके अलावा ईयरबड्स में Dynaudio ट्यूनिंग का सपोर्ट भी मिलता है. साथ ही बड्स में सर्वाइकल स्पाइन हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन को भी जोड़ा गया है.
पीनी और धूल से सुरक्षा
— OnePlus India (@OnePlus_IN) August 20, 2024वनप्लस के नए बड्स को IP55 रेटिंग मिली हुई है. इसका मतलब है कि ये नए ईयरबड्स पानी और धूल से भी नहीं खराब होते हैं. वहीं ये बड्स चार्जिंग केस के साथ कुल 43 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं. इसके अलावा इसमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) फीचर दिया हुआ है. लेकिन इसके ये बड्स 10 घंटे तक का स्टैंडअलोन यूज का दावा करते हैं. साथ ही इसमें यूजर्स को केस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जिससे ये महज 10 मिनट की चार्ज पर 5.5 घंटों तक का प्लेबैक टाइम देता है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स की कीमत 13,999 रुपये रखी है. हालांकि पहली सेल में ये नए ईयरबड्स को 11,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा. इसे कंपनी ने मिडनाइट ओपस और लूनर रेडिएंस जैसे रंगों के साथ बाजार में उतारा है. इस बड्स की बिक्री 23 अगस्त 2024 से ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर शुरू की जाएगी. ऐसे में यह नया ईयरबड्स लोगों को काफी पसंद आ सकता है. ये बाजार में पहले से मौजूद ईयरबड्स को टक्कर भी दे सकता है.
यह भी पढ़ें:
iPhone 16 लॉन्च से पहले ध़ड़ाम हुई iPhone 15 Plus की कीमत, यहां मिल रहा इतना सस्ता
Published at : 21 Aug 2024 12:10 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'आप अपनी रिपोर्ट को अपने पास रखें...', कोलकाता रेप केस मामले में HC ने लगाई ममता सरकार को फटकार
महाराष्ट्र: अजित पवार इस नेता को भेजने जा रहे हैं राज्यसभा, लग गई अंतिम मुहर
इस एक्टर को जब पड़ा दिल का दौरा, रातों-रात बदले थे कई हॉस्पिटल
डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में ममता बनर्जी और पुलिस से कहां हुई गलती, जानिए क्यों पड़ी सुप्रीम कोर्ट से फटकार
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार