होमटेक्नोलॉजीसिर्फ भारत नहीं, अब इस देश में भी कर सकेंगे UPI Payment, विदेश मंत्री ने किया ऐलान
मालदीव में अपने समकक्ष मूसा जमीर के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत ने अपने यूपीआई के माध्यम से ‘डिजिटल लेनदेन में क्रांति ला दी है.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 10 Aug 2024 06:39 PM (IST)
(अब मालदीव में भी होगा यूपीआई पेमेंट)
Source : ABP LIVE
UPI Payment: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय तीन दिन के मालदीव दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मालदीव में भी यूपीआई सेवा शुरू करने पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव ने यहां एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) शुरू करने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि इस समझौते का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर ‘बहुत सकारात्मक’ प्रभाव पड़ेगा. जयशंकर की तीन दिवसीय आधिकारिक मालदीव यात्रा के दौरान शुक्रवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मालदीव में डिजिटल भुगतान प्रणाली की शुरुआत पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.”
यूपीआई क्या है?
एनपीसीआई द्वारा विकसित यूपीआई मोबाइल फोन के माध्यम से बैंकों के बीच लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए एक त्वरित वास्तविक समय भुगतान प्रणाली है. मालदीव में अपने समकक्ष मूसा जमीर के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत ने अपने यूपीआई के माध्यम से ‘डिजिटल लेनदेन में क्रांति ला दी है.’
विदेश मंत्री ने इस बात पर दिया जोर
जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत में वित्तीय समावेशन नए स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के 40 प्रतिशत वास्तविक समय के डिजिटल भुगतान हमारे देश में होते हैं. पर्यटन मालदीव की आर्थिक गतिविधि का मुख्य स्रोत है. यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देता है तथा 60 प्रतिशत से अधिक विदेशी मुद्रा उत्पन्न करता है.
जयशंकर की यात्रा का उद्देश्य मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को फिर से पटरी पर लाना है. मालदीव के चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पिछले वर्ष पदभार ग्रहण करने के बाद भारत की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है.
यह भी पढ़ें:
इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो Smartphone में स्क्रीन गार्ड लगवाना पड़ सकता है भारी
Published at : 10 Aug 2024 06:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'उनको वहां कौन पूछता है?', उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर बीजेपी सांसद नारायण राणे का तंज
इंडिया की अदालतों में क्यों लग जाता है केसों का अंबार? मिसाल दे CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया रोचक जवाब, देखें क्या कहा
ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सेहरावत हो जाते डिसक्वालीफाई, लेकिन कम कर लिया 4.5 किलो वजन
'...तो 24 घंटे के अंदर अरविंद केजरीवाल भी बाहर आ जाएंगे', मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा
डॉ. सुरेन्द्र जैनसंयुक्त महामंत्री, वीएचपी