Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

सिल्की और लंबे होंगे बाल, जब आप शैंपू के बाद लगाएंगे आंवले और मेथी से बना ये होममेड कंडीशनर

1 वर्ष पहले 18

खूबसूरत और शाइनिंग बाल पाने के लिए घर पर बना नेचुरल हेयर कंडीशनर इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है. इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता और उन्हें ग्रोथ और मजबूती मिलती है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 08:45 AM (IST)

beauty tips amla methi hair conditioner benefits for hair in hindi सिल्की और लंबे होंगे बाल, जब आप शैंपू के बाद लगाएंगे आंवले और मेथी से बना ये होममेड कंडीशनर

हेयर केयर टिप्स ( Image Source : Freepik )

Hair Care : स्किन और बालों की देखभाल के लिए मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स से ज्यादा बेहतर घर पर बने फेस पैक या हेयर मास्क होते हैं. न तो ये महंगे होते हैं और ना ही इनके साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं. नियमित तौर पर इनका इस्तेमाल बेहतर मुंहासे जैसी समस्या से छुटकारा दिलाते हैं और बालों को सिल्की और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. ऐसे ही एक नेचुरल हेयर कंडीशनर (Hair Conditioner) दही और मेथी के दानों से बनाया जाता है, जो बालों (Hair Mask) के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके बेनिफिट्स...

हेयर कंडीशनर बनाने का सामान

मेथी दाने- दो चम्मच

अलसी के बीज- दो चम्मच

चावल- 2 बड़े चम्मच

कुचला आंवला- 1

अदरक- मात्रा के अनुसार

पानी- मात्रा के अनुसार

अरंडी तेल-  1 /2 चम्मच

बादाम तेल- 1 चम्मच

आंवला रस या आंवला पाउडर- जरूरत के हिसाब से

घर पर कैसे बनाएं हेयर कंडीशनर

1. सबसे पहले एक कांच की कटोरी में मेथी के दाने, अलसी के बीज और चावल डालकर पानी में रातभर के लिए भिगो दें.

2. सुबह भीगी हुई सामग्री छानकर कुचला आंवला और अदरक डालकर पानी मिलाएं.

3. एक पैन में करी पत्तों के साथ इन सभी को डालकर एक मिनट तक उबालें.

4. अब इस मिश्रण को छानकर आंवला पाउडर या आंवला रस से मिलाएं.

5. अब इसमें 1/2 चम्मच अरंडी का तेल और 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल मिला लें.

6. अब इसे अच्‍छी तरह से मसाज कर बालों में लगाएं और एक घंटे तक लगा रहने दें और धो लें.

​बालों के लिए आंवले वाले इस हेयर कंडीशनर के फायदे

1. आंवला विटामिन सी से भरपूर है, जो कोलेजन उत्पादन में अहम भूमिका निभाकर बालों को मजबूत प्रदान करता है.

2.  आंवले में पॉलीफेनोल्स एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो फ्री रेडिकल्‍स से होने वाले ऑक्सीडेटिव स्‍ट्रेस से निपटने में मदद कर बालों को पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाता है.

3. आंवले में मौजूद विटामिन सी हेल्‍दी स्‍कैल्‍प देकर बालों के विकास में मदद करता है.

4. इस हेयर कंडीशनर को लगाने से बालों में रूसी खत्म हो सकती है.

5. आंवला बालों को नेचुरल शाइनिंग देने का काम करता है.

ये भी पढ़ें

Published at : 08 Dec 2023 08:45 AM (IST) Tags: Hair Care hair LIfestyle हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article