हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थसुबह उठते ही गला सूखने के साथ तेज प्यास लगती है तो शरीर में पनप रही है ये गंभीर बीमारी
शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने पर सुबह-सुबह कई लक्षण नजर आते हैं. जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. जानिए कैसे पहचानें शुगर बढ़ने के शुरुआती लक्षण और कैसे करें इस जानलेवा बीमारी पर काबू.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Swati Raj Laxmi | Updated at : 02 Sep 2024 05:50 AM (IST)
डायबिटीज को साइलेंट किलर कहा जाता है. जब शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है और इंसुलिन की कमी हो जाती है तो डायबिटीज जैसी बीमारी होती है. डायबिटीज को बहुत खतरनाक माना जाता है क्योंकि ये धीरे-धीरे हमारे शरीर के दूसरे अंगों को भी अपनी चपेट में ले लेती है. पहले डायबिटीज जैसी बीमारी उम्र बढ़ने के साथ ही कुछ लोगों को होती थी. लेकिन अब बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं. बच्चे और युवा आजकल टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित हो रहे हैं.
आजकस लोग 40 की उम्र के बाद लोग टाइप 2 डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं. कई बार लोग डायबिटीज के लक्षणों को लंबे समय तक नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ये खतरनाक हो सकता है. जानिए डायबिटीज में सुबह उठने पर ब्लड शुगर लेवल हाई होने पर क्या लक्षण महसूस होते हैं.
डायबिटीज के कारण: इंफेक्शन के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी, इम्यून सिस्टम, इंसुलिन का उत्पादन करने वाली अग्नाशय की बीटा कोशिकाओं को लक्षित करती है और उन्हें मार देती है, जिसके परिणामस्वरूप टाइप 1 मधुमेह होता है. मधुमेह का सबसे प्रचलित प्रकार, टाइप 2, कई चरों के कारण होता है, जिसमें जीन और जीवनशैली विकल्प शामिल हैं.मधुमेह में रक्त शर्करा बढ़ने पर लक्षण मुंह सूखना और प्यास लगना- अगर सुबह आपका मुंह सूखता है और आपको बहुत प्यास लगती है, तो यह बढ़े हुए रक्त शर्करा का संकेत हो सकता है. मधुमेह के मरीज का गला सुबह सूख जाता है क्योंकि खूव में ब्लड का शुगर लेवल अधिक होता है.
आंखों की रोशनी कम होना- कई बार सुबह के समय कम दिखाई दे रहा है तो यह आंख की रोशनी कम होने की शुरुआती लक्षण है. अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है, तो आपमें हाई बीपी मरीज के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, मधुमेह आंखों को प्रभावित करता है और लेंस बड़ा होने के कारण दृष्टि धुंधली हो जाती है.
थकान महसूस होना- अगर आप पूरी रात सोने के बाद थका हुआ और कमजोर महसूस करते हैं, तो एक बार ब्लड टेस् करवा लें. शरीर में शर्करा के स्तर में वृद्धि से थकान और तनाव बढ़ता है. जिसे लोग अक्सर गंभीरता से नहीं लेते हैं.
हाथ कांपना- कई बार लोगों के हाथ कांपने लगते हैं. जब शुगर लेवल 4 mmol से कम हो जाता है तो भूख लगना, हाथों में कंपन होना और बहुत ज़्यादा पसीना आना जैसे कई लक्षण दिखाई देते हैं. अगर आपको भी इनमें से कोई लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और अपना शुगर लेवल चेक करवाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 02 Sep 2024 05:50 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'बेखौफ घूमते अपराधी और डर कर जी रहे पीड़ित', रेप जैसी घटनाओं पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
जयपुर किडनैपिंग केस में ट्विस्ट, प्यार के लिए छोड़ी नौकरी, अपने ही बच्चे को करना पड़ा अगवा
हेमा समिति रिपोर्ट पर सुपरस्टार ममूटी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब समय आ गया है कि...'
3 करोड़ में से एक, न्यूयॉर्क में पाई गई अति दुर्लभ नारंगी झींगा मछली, मार्केट से वापस समुद्र में छोड़ा
शशि शेखर