हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटस्पिनर्स ने डाले सभी 20 ओवर, जो रूट की टीम ने कमाल कर जीता मैच; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Paarl Royals: पार्ल रॉयल्स पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के टी20 मुकाबले में सभी 20 ओवर स्पिनरों से डलवाए. आइए जानते हैं यह कमाल कैसे और किस मैच में हुआ.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 26 Jan 2025 12:11 PM (IST)
पार्ल रॉयल्स
Source : Paarl Royals
Paarl Royals Spinner Bowler All 20 Overs: किसी भी क्रिकेट मैच में बॉलिंग करने वाली टीम तेज गेंदबाजों के साथ शुरूआत करती है. फिर गेंद पुरानी हो जाने पर बीच में स्पिनर्स आते हैं. टी20 क्रिकेट में अक्सर पॉवरप्ले के ओवर (शुरुआती 6 ओवर) तेज गेंदबाज फेंकते हैं. फिर स्पिनर्स की बारी आती है. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि मुकाबले में सभी के सभी 20 ओवर स्पिनर्स ने फेंके और टीम ने मुकाबला जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
यह कमाल इन दिनों खेले जा रहे 2025 एसए20 में हुआ. टूर्नामेंट में जो रूट की टीम पार्ल रॉयल्स ने यह कमाल किया, पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी जिसका हिस्सा हैं. टूर्नामेंट का 20वां मैच पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में पार्ल रॉयल्स की तरफ से पूरे 20 ओवर स्पिनर्स ने फेंके. यह कमाल करते हुए टीम ने जीत दर्ज की और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया.
टी20 फ्रेंचाइजी लीग में पार्ल रॉयल्स पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसकी तरफ से सभी 20 ओवर स्पिनर्स ने फेंके. टीम के लिए पांच स्पिनरों ने 4-4 ओवर डाले, जिसमें जो रूट भी शामिल रहे. रूट ने भी 4 ओवर का कोटा पूरा किया.
इन स्पिनरों ने फेंके सभी 20 ओवर
पार्ल रॉयल्स की तरफ से ब्योर्न फोर्टुइन, दुनिथ वेल्लालागे, मुजीब उर रहमान, नकाबायोमजी पीटर और जो रूट ने 4-4 ओवर डाले. इस दौरान फोर्टुइन, मुजीब और रूट ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा वेल्लालागे को 1 सफलता मिली. वेल्लालागे ने 4 ओर में सबसे कम 16 रन खर्चे.
Just bowled 20 overs of spin in a T20 game 🔥 pic.twitter.com/iQgnvmoQlE
— Paarl Royals (@paarlroyals) January 25, 2025मुकाबले का हाल
मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 140/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए.
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में 129/7 रन तक ही पहुंच सकी. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे विल जैक्स ने 53 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी.
ये भी पढ़ें...
तिलक की तारीफ बनती है, लेकिन बड़े काम के थे ये 26 रन; जानें कौन रहा भारत की जीत का असली 'हीरो'
Published at : 26 Jan 2025 12:07 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कैसे तय होता है गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि और किस देश को सबसे ज्यादा बार मिला यह मौका?
गीता का संदेश, लैपटॉप पर काम करता किसान, हरियाणा की झांकी की मुख्य बातें
कई बार फेल होने के बावजूद राकेश रोशन ने क्यों नहीं छोड़ा बॉलीवुड? बोले- मैं पढ़ा-लिखा नहीं था
महाराष्ट्र की 5 शख्सियतों को मिलेगा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई
स्वाति तिवारीस्तंभकार