MHA Ban On HUTI: गृह मंत्रालय ने ग्रुप को गैरकानूनी घोषित करते हुए कहा, हिज्ब-उत-तहरीर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 Oct 2024 06:27 PM (IST)
गृह मंत्रालय (फाइल फोटो)
Source : PTI
MHA Ban On Hizb-Ut-Tahrir Islamic: गृह मंत्रालय ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को वैश्विक पैन-इस्लामिक कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर को 'प्रतिबंधित संगठन' घोषित कर दिया. मंत्रालय ने कहा कि इसका उद्देश्य जिहाद के माध्यम से लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंककर भारत सहित विश्व स्तर पर इस्लामिक राज्य और खिलाफत स्थापित करना है.
गृह मंत्रालय ने एचयूटी को भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए "गंभीर खतरा" भी कहा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) पर प्रतिबंध लगा दिया है. एमएचए ने कहा कि ये संगठन एक वैश्विक पैन-इस्लामिक कट्टरपंथी समूह है जिसकी स्थापना 1953 में यरुशलम में हुई थी, जिसे सरकार ने प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है.
आईएसआईएस के लिए काम करता है हि्ज्ब-उत-तहरीर
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि एचयूटी भोले-भाले युवाओं को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में शामिल है.
इसमें कहा गया है कि एचयूटी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सुरक्षित ऐप का उपयोग करके और भोले-भाले युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 'दावा' बैठकें आयोजित करके आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
केंद्र सरकार ने एचयूटी को मानती है आतंकवादी संगठन
अधिसूचना में कहा गया है, "चूंकि, केंद्र सरकार का मानना है कि हिज्ब-उत-तहरीर आतंकवाद में शामिल है और उसने भारत में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों में भाग लिया है." अधिसूचना में इस समूह को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है.
Published at : 10 Oct 2024 06:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी वालों को मिली तीन दिन की छुट्टी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
'भारत एक शांतिप्रिय देश', आसियान शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर कही ये बात
दुर्गा पूजा पंडाल में सीटी बजाने वालों से चिढ़ी काजोल, गुस्से में बोलीं- कौन बजा रहा है?
राफेल नडाल को क्यों कहते हैं लाल बजरी का बादशाह?
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा