हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजी'हेलो मैं CBI का ऑफिसर बोल रहा हूं...', बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से ऐसे उड़ गए 72 लाख रुपये
Cyber Fraud: केरल में एक 82 वर्षीय महिला को साइबर ठगों ने 72 लाख रुपये का चूना लगाया. ठगों ने खुद को आरबीआई और सीबीआई अधिकारी बताकर महिला को अपने जाल में फंसाया और उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 13 Sep 2024 06:52 AM (IST)
बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से ऐसे उड़ गए 72 लाख रुपये
Digital Arrest Case: केरल की 82 साल की बुजुर्ग महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है. साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को बड़ी चतुराई से निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 72 लाख रुपये उड़ा लिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि 23 अगस्त को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन से फोन आया. कॉल करने वाले ने अपनी पहचान एक RBI ऑफिसर के रूप में बताई. इसके बाद आरोपी ने महिला को बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है और उसपर तुरंत ध्यान देने और उसे अनब्लॉक करने की बात कही.
इसके बाद महिला के पास एक अन्य कॉल आई और फिर उस ठग ने महिला को अपनी पहचान CBI अधिकारी के रूप में बताई. फर्जी सीबीआई ऑफिसर ने महिला को बताया कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. इसके अलावा महिला पर कई अन्य आरोप भी लगाए. मामला जानकारी महिला घबरा गई. इसके बाद महिला से कहा गया कि जब तक जांच चल रही है, वह उनका सहयोग करे. इसके बाद महिला को फर्जी दस्तावेज दिखाकर डिजिटली अरेस्ट किया गया और फिर गिरफ्तारी की धमकी भी दी गई.
महिला से ली बैंक अकाउंट की जानकारी
इस जांच के दौरान महिला से उसके बैंक अकाउंट की जानकारी ली गई और कहा गया कि अगर वह जांच में सहयोग नहीं करती हैं तो उनकी गिरफ्तारी निश्चित है. इसके बाद महिला ने घबराकर अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स ठगों को सौंप दी और फिर 72 लाख रुपये उड़ा लिए गए.
कैसे रखें खुद को सुरक्षित
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल पर भरोसा ना करें. इसके अलावा, फोन पर आने वाले OTP को शेयर ना करें. साथ ही साथ फर्जी मैसेज पर क्लिक ना करें और ना ही कोई जरूरी जानकारी शेयर करें.
ये भी पढ़ें-
FFM Redeem Codes Today: 13 सितंबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड्स, जो दिलाएंगे ये गेमिंग आइटम्स!
Published at : 13 Sep 2024 06:52 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
‘CM के साथ से कोई मंच शेयर नहीं करूंगा’, बंगाल के राज्यपाल का मुख्यमंत्री के खिलाफ बड़ा ऐलान
'एक पार्टी के कुछ लोग खास धर्म पर कर रहे आपत्तिजनक टिप्पणी', अजित पवार का BJP नेताओं पर निशाना
आलिया भट्ट की 'जिगरा' से पहले भाई-बहन के अटूट रिश्ते पर बनी ये फिल्में ओटीटी पर देख लें
ट्रेडिंग डाइट प्लान से घटा रहे हैं वजन तो जान लें ये चौंका देने वाली बात
राजेश कुमार