हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीक्रिकेटChampions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से संजू सैमसन का क्यों कट गया पत्ता? कार्तिक ने बताई असली वजह
Champions Trophy 2025: संजू सैमसन का चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ है. अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वजह बताई है कि संजू की टीम में क्यों जगह नहीं मिली है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Jan 2025 05:02 PM (IST)
संजू सैमसन
भारतीय टीम ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड अनाउंस किया था. इंडियन टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं था. इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह सिलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को टीम में जगह दी है. संजू के टीम में जगह न मिलने से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने सिलेक्टर्स पर काफी सवाल उठाए. अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वजह बताई है कि ऐसा क्यों हुआ है.
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के 'हे सीबी विथ डीके शो' पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ऋषभ पंत लेफ्ट हैंडर होने के कारण भारतीय टीम की बैटिंग ऑर्डर में अलग बदलाव लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि संजू का विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में न खेलना भी एक कारण है.
कार्तिक ने कहा कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को ही टीम में जगह मिलनी थी. उनका मानना है कि सिलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को सिर्फ इसीलिए सिलेक्ट किया गया क्योंकि वो लेफ्ट हैंडर है और वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कुछ अलग लेकर आएंगे.
संजू सैमसन इस समय व्हाइट बॉल फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी पिछली 6 टी20 इंटरनेशनल पारियों में तीन शतक जड़े हैं. संजू ने अपने आखिरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर शतक जड़ा था.
संजू सैमसन का वनडे करियर शानदार रहा है. उन्होंने 14 पारियों में 510 रन बनाए हैं. संजू का इस फॉर्मेट में 56.66 का औसत और 99.60 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा है. सैमसन ने अब तक वनडे क्रिकेट में एक शतक और तीन अर्द्धशतक जड़े हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में 31 मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं. पंत ने इस दौरान एक शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं.
Published at : 24 Jan 2025 05:02 PM (IST)
ट्रंप के शपथ समारोह में दिखा था खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अब भारत बोला- विरोधी तत्वों के मुद्दे उठाते रहेंगे
अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, 'जिसको मर्जी वोट दे दो, लेकिन उन्हें नहीं जो वोट खरीदते हैं'
गर्दिश में टीम इंडिया के ये पांच सितारे! रणजी में बुरी तरह फ्लॉप, देखें पंत-अय्यर ने कितने बनाए रन
'स्काई फोर्स' होगी हिट या बनेगी अक्षय की अगली फ्लॉप? जानें पहले दिन की कमाई
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार