हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटCricket Australia: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ा बदलाव, RCB के साथ काम कर चुके शख्स को बनाया कोच
Adam Griffith: एडम ग्रिफिथ ऑस्ट्रेलिया के नए तेज गेंदबाजी कोच होंगे. इससे पहले आईपीएल में एडम ग्रिफिथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ काम कर चुके हैं. साथ ही मास्टर्स क्रिकेट लीग का हिस्सा रह चुके हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Jan 2025 06:50 PM (IST)
एडम ग्रिफिथ.
Source : Social Media
Who Is Adam Griffith: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. अब एडम ग्रिफिथ ऑस्ट्रेलिया के नए तेज गेंदबाजी कोच होंगे. दरअसल मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस अपने करियर के ढ़लान पर हैं. लिहाजा, एडम ग्रिफिथ पर नई पीढ़ी के गेंदबाजों को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी. इससे पहले आईपीएल में एडम ग्रिफिथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ काम कर चुके हैं. साथ ही मास्टर्स क्रिकेट लीग का हिस्सा रह चुके हैं. बहरहाल अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका में होंगे.
एंड्रयू मैकडोनाल्ड और डेनियल विटोरी के साथ करेंगे काम
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, इस पद के लिए पहली बार अक्टूबर में विज्ञापन दिया गया था, जो एक ऑस्ट्रेलिया आधारित पद था. जिसमें कहा गया था कि चयनित कोच का काम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक सर्किट में तेज गेंदबाजों के प्रबंधन की देखरेख करना होगा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के साथ इस तरह काम किया जा सके कि चोटिल होने के खतरे के कम किया जा सके. 46 वर्षीय ग्रिफिथ आस्ट्रेलिया मेंस टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और वर्तमान गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी के अधीन काम करेंगे.
ऐसा रहा है एडम ग्रिफिथ का कोचिंग करियर
बताते चलें कि इस समय एडम ग्रिफिथ विक्टोरिया के गेंदबाजी कोच हैं. साथ ही तस्मानिया और बीबीएल टीम होबार्ट हरिकेन्स के भी कोच रह चुके हैं. साथ ही एडम ग्रिफिथ ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और एमएलसी में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स में गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा एडम ग्रिफिथ के पास ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम के साथ काम करने का अनुभव है. एडम ग्रिफिथ साल 2012 में कुछ दिनों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़े थे. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी एडम ग्रिफिथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ जुड़े थे.
ये भी पढ़ें-
Jay Shah: ICC चैयरमेन जय शाह MCC वैश्विक सलाहकार बोर्ड का हिस्सा बने, इस दिग्गज को मिली अध्यक्षता
Published at : 24 Jan 2025 06:50 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 350 करोड़ की ठगी! एक्शन में CBI, सात ठिकानों पर की छापेमारी; 7 पर केस
MP के बैतूल में स्कूल बस पलटी, 30 छात्र घायल, 8 की हालत नाजुक
भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा T20, जानें मौसम का क्या रहेगा हाल
बेटियों संग दुबई में वेकेशन मना रहे हैं गुरमीत-देबिना, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार