Gajalakshmi Raja December 2023: दिसंबर के महीने में कई ग्रह स्थान परिवर्तन कर रहे हैं. इससे कई राशियों के लिए नए साल की शुरुआत शुभ और मंगलकारी साबित होगी. साल की शुरुआत में गजलक्ष्मी योग बन रहा है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 09:02 AM (IST)
गजलक्ष्मी राजयोग 2023
Gajalakshmi Raja Yoga Effects: ग्रह-नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. दिसंबर के अंत में कई ग्रहों के गोचर से साल की शुरुआत में कई शुभ योग बन रहे हैं. इनमें से एक है, गजलक्ष्मी राजयोग. 31 दिसंबर, 2023 को देवताओं के गुरु बृहस्पति मार्गी होंगे. मेष राशि में गुरु के वक्री से मार्गी होने से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग को अत्यंत शुभ माना गया है. इस योग के शुभ प्रभाव से नए साल कुछ खास राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है.
कर्क राशि (Cancer)
गजलक्ष्मी राजयोग बनने की वजह से कर्क राशि के लोगों के लिए साल 2024 की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है. इस राशि के लोगों को बहुत शुभ परिणाम मिलेंगे. इस योग के प्रभाव से आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के आसार हैं. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे. इस राशि के जो लोग अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो साल 2024 के शुरुआती महीनों में आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है. सेहत की समस्या दूर हो जाएगी. करियर में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और समाज में भी आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
सिंह राशि (Leo)
गजलक्ष्मी राजयोग के शुभ प्रभाव से सिंह राशि के लोगों की बंद किस्मत खुल जाएगी. छात्रों के लिए यह उत्तम समय है. आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम मिलने की संभावना है. बृहस्पति के नौवें भाव में मार्गी होना आपके लिए वरदान साबित होगा. आपकी आय में वृद्धि और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. इस राशि के लोगों की सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी. आपके कार्य में आने वाली सारी अड़चनें दूर हो जाएंगी. आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापारियों को भी कोई नई डील से लाभ होने की संभावना है. आपके लिए बड़े मुनाफे के योग हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग बहुत अच्छा रहने वाला है. आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है. इस राशि के लोगों लिए पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं. व्यापारी जातक अपने व्यापार का विस्तार कर पाएंगे. आपको कोई बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. आपके परिवार में ढेर सारी खुशियां आएंगी जिससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. गुरु के पांचवे भाव में मार्गी होने से आपको शिक्षा में लाभ होगा. गजलक्ष्मी राजयोग आपको कहीं से आकस्मिक धन का लाभ भी कराने वाला है.
ये भी पढ़ें
साल का आखिरी सूर्य गोचर इस दिन, इन राशि वालों के बढ़ेंगे खर्चे, आत्मविश्वास में आएगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.