हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIPL 2025 से पहले CSK की बल्ले-बल्ले, रवींद्र जडेजा ने कर दिखाया कमाल, एक मैच में झटके 12 विकेट
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से रौंद डाला है. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने कुल 12 विकेट लेकर कमाल कर दिखाया है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 24 Jan 2025 04:42 PM (IST)
रवींद्र जडेजा
Source : Social Media
Ravindra Jadeja 12 Wickets Saurashtra vs Delhi: रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र ने महज 2 दिन के भीतर दिल्ली को 10 विकेट से रौंद डाला है. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलकर कमाल कर दिया है. उन्होंने पूरे मैच में कुल 12 विकेट झटके और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. उनके घातक स्पेल के बलबूते सौराष्ट्र ने दिल्ली की पहली पारी को 188 रन पर समेट दिया था. वहीं दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट लिए और इस बार दिल्ली की पूरी टीम 94 रनों पर सिमट गई.
अब रवींद्र जडेजा ने फर्स्ट-क्लास करियर में 135 मैचों में 542 विकेट ले लिए हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने बैटिंग में भी 38 रनों का योगदान दिया था. बता दें कि यह साल 2023 के बाद ऐसा पहला मौका था जब जडेजा कोई डोमेस्टिक मैच खेल रहे थे. जडेजा टीम इंडिया के लिए भी निरंतर बढ़िया प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्हें हाल ही में ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में भी जगह मिली है. उन्होंने पिछले वर्ष बैटिंग में 527 रन बनाए और गेंदबाजी में 48 विकेट भी लिए थे.
इसी मैच में ऋषभ पंत का निकला दम
एक तरफ सौराष्ट्र के लिए रवींद्र जडेजा ने मैच में 12 विकेट लिए. इसी मैच में ऋषभ पंत दिल्ली टीम के लिए खेल रहे थे. पंत का हाल इतना बुरा रहा कि वो पहली पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. पहली पारी में सौराष्ट्र ने 83 रनों की बढ़त प्राप्त की थी. ऐसे में दिल्ली को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत सीनियर खिलाड़ी होने का भार संभालते हुए बढ़िया पारी खेलेंगे. पंत जब दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो सिर्फ 17 रन बना पाए. अंत में दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे उसकी क्वार्टरफाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है. अब दिल्ली का आखिरी मैच 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Published at : 24 Jan 2025 04:42 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रंप के शपथ समारोह में दिखा था खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अब भारत बोला- जो भी विरोधी तत्व हैं...
अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, 'जिसको मर्जी वोट दे दो, लेकिन उन्हें नहीं जो वोट खरीदते हैं'
गर्दिश में टीम इंडिया के ये पांच सितारे! रणजी में बुरी तरह फ्लॉप, देखें पंत-अय्यर ने कितने बनाए रन
'स्काई फोर्स' होगी हिट या बनेगी अक्षय की अगली फ्लॉप? जानें पहले दिन की कमाई
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार