हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीहेल्थRespiratory Issues: क्या आपको सांस संबंधी परेशानी है तो रोजाना खाली पेट पिएं अंजीर का जूस
अंजीर को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाता है. रोजाना अंजीर का जूस पीने से शरीर कई बीमारियों से बचा रहता है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 19 Sep 2024 07:13 PM (IST)
आप घर पर ही ताजे अंजीर का जूस निकाल सकते हैं. जानिए अंजीर का जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं.
अंजीर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अंजीर को आप फल के तौर पर या फिर ड्राई फ्रूट के तौर पर आसानी से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. अंजीर का जूस पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. पोषण से भरपूर यह जूस मोटापा कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है.
अंजीर का जूस पीने से कब्ज और पेट की समस्याएं दूर होती हैं. जिन लोगों का पाचन खराब रहता है उन्हें अंजीर का जूस पीना चाहिए. आप चाहें तो घर पर भी आसानी से अंजीर का जूस निकाल सकते हैं. इस जूस को पीने से शरीर को फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं. जानिए रोजाना अंजीर का जूस पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं.
अंजीर सांस की नली यानी सांस लेने की प्रक्रिया को बेहतर बनाता है. अंजीर के जूस में फेनोलिक एसिड होता है जो सांस संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है. अंजीर का जूस पीने से गला साफ होता है और कफ बनना बंद हो जाता है.नींद की समस्या दूर करता है- जिन लोगों को रात में अच्छी नींद नहीं आती है उन्हें अंजीर खाना चाहिए. अंजीर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है जिससे एंग्जायटी, माइग्रेन और अनिद्रा जैसी समस्याओं में मदद मिलती है. अंजीर खाने से नींद की समस्या भी दूर होती है.
कब्ज से राहत- अंजीर के जूस में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है और इसे पीने से कब्ज से राहत मिलती है. अंजीर में लैक्सटिव गुण होते हैं जो कब्ज की समस्या को दूर करते हैं.अंजीर में फाइबर अधिक और फैट कम होता है. अगर आप रोजाना अंजीर का सेवन करते हैं तो इससे पेट में होने वाली पुरानी कब्ज से भी राहत मिल सकती है.पथरी की समस्या में फायदेमंद- अंजीर का सेवन पथरी के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है। एक अध्ययन के अनुसार, अंजीर में एंटी-यूरोलिथियाटिक और मूत्रवर्धक गुण पाए जाते हैं जो पथरी की समस्या को दूर करते हैं। इससे शरीर में पथरी का बनना कम होता है।
वजन घटाने में मदद करता है- अंजीर का जूस खाने को सही तरीके से पचाने में मदद करता है. अंजीर खाने से पाचन तंत्र संतुलित रहता है. इससे वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है. अंजीर में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे आपको भूख नहीं लगती और मोटापा धीरे-धीरे कम होने लगता है.
Published at : 19 Sep 2024 07:13 PM (IST)
तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी? चंद्रबाबू नायडू ने जिस लैब रिपोर्ट का दिया हवाला, वो क्या कहती है
'वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को भी मिले जगह...', जानें संसद की संयुक्त समिति की मीटिंग में आज क्या हुई बात
हरियाणाः BJP-कांग्रेस को हिला देंगे केजरीवाल? एक बदलाव कर सकता है AAP के लिए कमाल!
सीएम विष्णुदेव साय ने बताए 'One Nation One Election' के फायदे, पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
शशि शेखर