हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटShivam Dube: रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए शिवम दुबे, IPL 2025 से पहले बढ़ी CSK की टेंशन
Shivam Dube IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप दिखाई दिए. मुकाबले की दोनों पारियों में दुबे बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 24 Jan 2025 01:50 PM (IST)
Shivam Dube Flop In Ranji Trophy 2024-25: शिवम दुबे इन दिनों मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से हुई, जिसमें मुंबई पहला मुकाबला जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेल रही है. मुकाबले में टीम के स्टार ऑलराउंड शिवम दुबे पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए, जो आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर नहीं है.
बता दें कि दुबे मुकाबले की दोनों पारियों में ही डक पर यानी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे. पहली पारी में दुबे ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. फिर दूसरी पारी में मुंबई के ऑलराउंडर ने 4 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इससे पहले दुबे मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने किया रिटेन
गौर करने वाली बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रूपये की कीमत में रिटेन किया. वह 2022 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. चेन्नई के लिए दुबे ने तीनों ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.
शिवम दुबे का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि शिवम दुबे ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 65 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 61 पारियों में उन्होंने बैटिंग करते हुए 30.04 की औसत और 146.67 के स्ट्राइक रेट से 1502 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 95* रनों का रहा है. इसके अलावा 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए दुबे ने 36.00 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 9.64 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. दुबे ने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला और अब चेन्नई के लिए खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
Published at : 24 Jan 2025 01:50 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कनाडा, चीन को धमकी और नॉर्थ कोरिया से प्यार, डोनाल्ड ट्रंप बोले- किम जोंग स्मार्ट हैं
पापा विधायक हैं हमारे...! अमानतुल्लाह खान के बेटे से पुलिस की बहस का वीडियो वायरल, हुआ 20 हजार का चालान
राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए शिवम दुबे, IPL 2025 से पहले बढ़ी CSK की टेंशन
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार