हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीअब अपने आप हो जाएंगे बुकिंग समेत कई टास्क, OpenAI ले आई कमाल का AI एजेंट, आसान होंगे कई मुश्किल काम
OpenAI ने AI एजेंट Operator लॉन्च कर दिया है. यह ब्राउजर में कई टास्क पूरा करने में सक्षम है. एक बार कमांड मिलने के बाद यह अपने आप बुकिंग और ऑनलाइन ऑर्डर जैसे काम कर सकता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Pramod Kumar | Updated at : 24 Jan 2025 09:46 AM (IST)
OpenAI ने AI एजेंट Operator को लॉन्च कर दिया है
OpenAI ने Operator लॉन्च कर दिया है. यह एक AI एजेंट है, जो ब्राउजर में काम करता है और कई मुश्किल चीजों को आसान कर सकता है. कंपनी पिछले काफी समय से इस पर काम कर रही थी और अब इसे उपलब्ध करवा दिया गया है. यह अभी केवल अमेरिका में प्रो यूजर्स के लिए रिसर्च प्रीव्यू के तौर पर उपलब्ध हुआ है और आने वाले समय से इसे और अधिक यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कैसे और क्या काम करेगा Operator?
Operator एक नए कंप्यूटर-यूजिंग एजेंट (CUA) मॉडल का इस्तेमाल कर कई टास्क पूरे करता है. यह ब्राउजर में फॉर्म भरने, सर्विस बुक करने और ऑनलाइन ऑर्डर आदि लगाने में सक्षम है. यह GPT-4o की विजन कैपेबिलिटीज के साथ एडवांस्ड रीजनिंग और टूल्स की मदद से वेबसाइट्स पर नेविगेट करता है. यह इंसानों की तरह अपने आप ही वेब पेजेज पर क्लिक, टाइप और स्क्रॉल कर सकता है. इसे कमांड देकर टास्क सौंपा जा सकता है. अगर कहीं पासवर्ड डालने और पेमेंट करने की बारी आएगी तो यह पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ में दे देता है.
अभी शुरुआती स्टेज में है Operator
अभी OpenAI का यह टूल शुरुआती स्टेज में है. कंपनी इससे फीडबैक लेकर इसे बेहतर बनाएगी. कंपनी की योजना इसे अन्य यूजर्स के लिए रोलआउट करने के साथ-साथ ChatGPT में इंटीग्रेट करने की भी है. OpenAI ने कहा है कि इसमें यूजर डेटा सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है और यह अपने आप से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं करेगा. यूजर्स के पास प्राइवेसी सेटिंग मैनेज करने, ब्राउजिंग डेटा डिलीट करने और डेटा कलेक्शन से ऑप्ट-आउट करने का भी ऑप्शन होगा.
AI एजेंट को लेकर जताई जा रही चिंता
AI एजेंट को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है और कई कंपनियां इस पर काम भी कर रही हैं. दूसरी ओर कुछ लोग इसे लेकर चिंता भी जता रहे हैं. उनकी चिंता लोगों की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ने वाले इस टेक्नोलॉजी के प्रभाव को लेकर है.
ये भी पढ़ें-
क्या 90 दिन की सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर आया है कोई नया आदेश? TRAI ने जारी किया स्पष्टीकरण
Published at : 24 Jan 2025 09:46 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
शार्ली हेब्दो के ऑफिस के बाहर हमला करने वाले पाकिस्तानी को 30 साल की जेल, कहा- मुझे लगा यही कानून है
बिहार: मोकामा में फिर हुई जबरदस्त फायरिंग, अनंत सिंह के बाद अब सोनू-मोनू के मुंशी मुकेश के घर पर चली गोली
पत्नी ट्विंकल खन्ना का हाथ थामे 'स्काई फोर्स' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे अक्षय कुमार, पैपराजी को दिए पोज
दूसरे टी20 में भी मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह? जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील