हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीएक ही जगह मिलेंगी सारी सरकारी Apps, सरकार कर रही यह तैयारी, Apple और Google से मांगी मदद
भारत सरकार अपनी सभी आधिकारिक ऐप्स को एक ही सुइट में उपलब्ध करवाना चाहती है. इसे लेकर Apple और Google से मदद मांगी गई है. हालांकि, कंपनियां इस पहल को लेकर खास उत्साहित नहीं हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Pramod Kumar | Updated at : 24 Jan 2025 11:10 AM (IST)
भारत सरकार अपनी सारी ऐप्स को एक ही सुइट में लाने पर विचार कर रही है
जल्द ही यूजर्स को सारी सरकारी ऐप्स एक ही जगह मिल सकेंगी. दरअसल, भारत सरकार अपनी सारी ऐप्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा करने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मंत्रालय ने Apple और Google को पत्र लिखा है. इनके साथ-साथ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों से भी इस दिशा में सहयोग करने को कहा गया है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
सरकार लाएगी अपना ऐप सुइट
दरअसल, सरकार अपनी ऐप्स को एक ऐप सुइट पर उपलब्ध कराएगी. सरकार चाहती है गूगल अपने प्ले स्टोर और ऐपल अपने ऐप स्टोर से इस ऐप सुइट को यूजर्स को डाउनलोड करने दें. साथ ही कंपनियों से इस ऐप सुइट को स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल करने की भी बात कही है. सरकार इसके जरिये सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ाना चाहती है. अभी सारी सरकारी ऐप्स को अलग-अलग डाउनलोड करना पड़ता है. अधिकारियों का कहना है कि एक सुइट में उपलब्ध होने से यूजर्स के लिए इन तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
गूगल और ऐपल नहीं दिख रहीं तैयार
गूगल और ऐपल सरकार की इस पहल के साथ नहीं दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल ने इस पहल का विरोध किया है और ऐपल भी इसे लेकर उत्साहित नहीं है. दोनों ही कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद ऐप्स पर काफी कंट्रोल रखती है. साथ ही इन आने वाले रेवेन्यू में से हिस्सा भी लेती हैं. सरकारी ऐप्स आने से कंपनी को कंट्रोल के साथ-साथ रेवेन्यू का हिस्सा भी खोना पड़ सकता है.
कड़ा रवैया अपना सकती है सरकार
कंपनियों के विरोध को देखते हुए भारत सरकार कड़ा रवैया अपना सकती है. अगर ये कंपनियां मना करती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. सरकार ने 2020 में भी टिकटॉक और मेटा के खिलाफ सख्ती दिखाई थी. चीन के साथ हुए विवाद के बाद टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
AI के जनक ने दे दी चेतावनी, इस टेक्नोलॉजी को बताया सबसे खतरनाक! कहा- ऐसा किया तो...
Published at : 24 Jan 2025 11:10 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'समझौता या टैरिफ? अब पुतिन से मिलकर बात करूंगा', रूस-यूक्रेन वॉर पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
बिहार: मोकामा में फिर हुई जबरदस्त फायरिंग, अनंत सिंह के बाद अब सोनू-मोनू के मुंशी मुकेश के घर पर चली गोली
पत्नी ट्विंकल खन्ना का हाथ थामे 'स्काई फोर्स' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे अक्षय कुमार, पैपराजी को दिए पोज
दूसरे टी20 में भी मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह? जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील