(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़ऐस्ट्रोफैशन में दाढ़ी तो रख ली! अब इस ग्रह की मार भी झेलने के लिए तैयार हो जाएं
Fashion Astrology: दाढ़ी (Beard) रखना फैशन और रुतबे की निशानी है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में लंबी दाढ़ी रखना हर किसी के लिए शुभ नहीं माना जाता है. जानते हैं किन लोगों को दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 08 Oct 2024 03:43 PM (IST)
दाढ़ी कौन रख सकता है, ज्योतिष से जानें
Source : abplive
Astrology: बदलते दौर में युवा लंबी दाढ़ी (Beard) के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. सेलिब्रिटी या अन्य लोगों से प्रेरित होकर लंबी दाढ़ी या लंबे बाल रख रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार हर किसी को दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए. लंबी दाढ़ी (Beard) रखने से व्यक्ति पर गलत प्रभाव भी पड़ता है. जानते हैं किन लोगों को दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए?
किन लोगों को दाढ़ी रखनी चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख है कि किन लोगों को लंबी दाढ़ी (Beard) रखनी चाहिए और किन लोगों को नहीं. यदि जिस भी व्यक्ति की कुंडली में लग्न पर केतु का प्रभाव होता है और सिंह राशि (Leo) में राहु केतु का प्रभाव होता है, ऐसे जातक दाढ़ी रख सकते हैं. वही जिनकी कुंडली में शनि (Shani) और राहु (Rahu) की स्थिति अच्छी होती है, उन लोगों को दाढ़ी रखने से लाभ होता है.
किन लोगों को दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए?
लेकिन जिन भी लोगों की कुंडली में शुक्र (Shukra) की महादशा चल रही है, उन्हें दाढ़ी (Beard) नहीं रखनी चाहिए. ऐसे लोग अगर दाढ़ी रखते हैं, तो इससे शुक्र ग्रह के गलत प्रभाव के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पढ़ सकता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक शुक्र ग्रह को शरीर पर अत्यधिक बाल पसंद नहीं हैं. इसके साथ ही किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि या राहु की स्थिति सही नहीं है, तो ऐसे लोगों को दाढ़ी रखने से बचना चाहिए. दाढ़ी तभी रखें जब आपका शनि या राहु सही हो, अन्यथा आप क्लीन शेव या ट्रिम करा सकते हैं.
बालों का संबंध किस ग्रह से है?
बालों का संबंध शुक्र और बुध ग्रह (Budh) से है. ये दोनों ही ग्रह आपके बालों की लंबाई को नियंत्रित करते हैं. जिनकी कुंडली में शुक्र, शनि या बुध ग्रह कमजोर होते हैं, उनके साथ बाल झड़ने की समस्या बनी रहती है. इन ग्रहों के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.
वैज्ञानिक तर्क के हिसाब से देखा जाए तो भी लंबी दाढ़ी (Beard) रखने की सलाह नहीं दी जाती है. क्योंकि लंबी दाढ़ी रखने से चेहरे पर डैंड्रफ, खुजली या त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं. इसके अलावा आपकी स्किन ड्राई हो सकती है.
यह भी पढ़ें- देव गुरु बृहस्पति शत्रु की राशि में होंगे वक्री, सभी राशियों को करेंगे प्रभावित
Published at : 08 Oct 2024 03:43 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
हरियाणा में भविष्यवाणी हुई गलत साबित, योगेंद्र यादव ने कर डाला एक और बड़ा दावा, बोले- इस राज्य में चुनाव के बाद BJP की उल्टी गिनती...
दीपिका पादुकोण, वरुण धवन सहित मानसिक बीमारी से जूझ चुके हैं ये स्टार्स
कौन हैं जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन, जिन्होंने जीता फिजिक्स में नोबेल पुरस्कार?
गूगल मैप और यमुना एक्सप्रेस-वे की वेबसाइट से कहीं धोखा न खा जाएं आप, टोल टैक्स के नए रेट नहीं हुए अपडेट
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार